करियर काउंसिल कार्यशाला में विद्यार्थियों ने सीखे भविष्य निर्माण के गुर

करियर काउंसिल कार्यशाला में विद्यार्थियों ने सीखे भविष्य निर्माण के गुर… महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो. वी.एन. खाली, ने करियर निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और बताया कि कैसे सही मार्गदर्शन से छात्र अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। करियर काउंसिल सेल की संयोजिका, डॉ. कविता पाठक, ने महाविद्यालय द्वारा छात्रों के करियर निर्माण हेतु किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। #अंकित तिवारी
कर्णप्रयाग/चमोली। डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए करियर काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक करियर विकल्पों और नवीन आजीविका के संसाधनों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, डॉ. सुभाष थलेडी, पूर्व निदेशक दूरदर्शन, ने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध आजीविका के अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बदलते समय के साथ तकनीक और नवीनतम ज्ञान के प्रति जागरूक रहने और उसे अपनाने के लिए प्रेरित किया। अपने अनुभवों को साझा करते हुए, उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को नवाचार और रचनात्मकता की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकें।
महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो. वी.एन. खाली, ने करियर निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और बताया कि कैसे सही मार्गदर्शन से छात्र अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। करियर काउंसिल सेल की संयोजिका, डॉ. कविता पाठक, ने महाविद्यालय द्वारा छात्रों के करियर निर्माण हेतु किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. वी.आर. अंथवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कीर्तिराम डंगवाल, डॉ. हरीश बहुगुणा, डॉ. डी.एस. राणा, अखिलेश कुकरेती, जे.एस. रावत, और एस.एल. मुनियाल सहित अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी, और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
आर.के. पुरम निवासी बंदरों के आतंक से परेशान, जल्द समाधान की मांग