
चन्दन कुमार
गया। गया जिला के बाराचट्टी ब्लॉक अंतर्गत पतलुका पंचायत में स्थित यूनिवर्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस नियर में सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। धमना मोर पड़रिया में संचालित संस्थान में मैट्रिक एव इंटर के बच्चों को प्रिंसिपल रमेश सिंह यादव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस संदर्भ में संस्थान में सहयोगी शिक्षक उपेंद्र सर, और उमेश सर ने भी खुशी जताई। संस्थान द्वारा मैट्रिक पास और इंटर पास हुए सभी बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ठ छात्र-छात्राओं में, जिन छात्र-छात्राओं ने 400 से अधिक अंक प्राप्त किये थे, उन सभी को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() | From »चन्दन कुमारसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार) | Mob : 8102672644Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|