कद्दावर नेता प्रदीप कुमार ‘दीप’ पंचतत्व में विलीन
अशोक शर्मा
गया, बिहार। 30 जुलाई, 22 को शाम करीब 6 बजे पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में ह्रदयाघात के कारण समाजसेवी राजनीतिक विशेषज्ञ प्रदीप कुमार’दीप’ का निधन हो गया । वे कई दिनों से इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में पेसमेकर लगाने के लिए भर्ती थे । कल उनका पेसमेकर लग भी गया था।
इसके बाद उन्होंने चाय और बिस्कुट लिया । अपने परिजनों से फोन पर बातें भी की । इसके बाद अचानक उनका ह्रदय गति रुक गया और उनका देहांत हो गया । उनके निधन से दलित , पिछड़े , अमन – चैन पसंद लोगों , समाज में बराबरी के लिए लड़ रहे कार्यकर्ताओं ने अपना एक बहुत बड़ा हितैषी को खो दिया है।
प्रदीप कुमार अपने जीवन में एक दीप की तरह समाज में रोशनी देने का काम क्या कहते थे छात्र जीवनकाल से ही समाज में ब्याप्त जातिवाद , छुआछूत , अंधविश्वास , सामाजिक आर्थिक गैरबराबरी के विरुद्ध आवाज उठा काम क्या करते थे। वे बहुत ही जुझारू थे । वे जेपी आंदोलन में गया के अगली पंक्ति के नेता थे । जेपी आंदोलन के दौरान ही एस जगन्नाथन , कृष्णमा , डॉ. विनयन के बोधगया मठ के हजारों एकड़ जमीन नजायज कब्जे के विरुद्ध संघर्ष किया । इस दौरान उन्हें दर्जनों बार जेल जाना पड़ा उसके बावजूद भी वे बुलंद हौसले और संकल्प के साथ डटे रहे ।
छात्र – युवा संघर्ष वाहिनी और मजदूर – किसान समिति द्वारा बोधगया मठ के खिलाफ किए गए भूमि संघर्ष के वे कद्दावर नेता थे । उनके निधन से हम मर्माहत हैं । उनके निधन से बराबरी पर आधारित समाज रचना के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को काफी क्षति हुई है । समाजसेवी राजनीति जीवन से लगाव रखने वाले लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद, सामाजसेवी जदयू नेता बाराचट्टी विधायक प्रतिनिधि रामविलास शर्मा ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दिया।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|