
रुद्रपुर। उत्तराखण्ड शासन, बेसिक शिक्षा विभाग देहरादून की ओर से यह जानकारी दी गई है कि द्विवार्षिक डीएलएड प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा 22 नवंबर 2025, शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ की हैं। परगना मजिस्ट्रेट व प्रभारी उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार रुद्रपुर क्षेत्र में परीक्षा आयोजन हेतु जनता इंटर कॉलेज (नोडल केंद्र), ए.यू.एन.झा राजकीय इंटर कॉलेज, श्री गुरुनानक इंटर कॉलेज और सनातन धर्म राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज सहित विभिन्न केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
परीक्षा के महत्व और संवेदनशीलता को देखते हुए इन केंद्रों पर शांति बनाए रखना जनहित में अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य के तहत रुद्रपुर नगर क्षेत्र में बुधवार को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है, जो परीक्षा अवधि तक प्रभावी रहेगी। इस आदेश के अनुसार किसी भी परीक्षा केंद्र तथा उसके 200 मीटर के दायरे में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध केवल परीक्षार्थियों, ड्यूटी में तैनात शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा बलों पर लागू नहीं होगा। परीक्षा के दौरान नकल करने या नकल कराने का कोई भी प्रयास दंडनीय होगा।
Government Advertisement
केंद्रों के भीतर परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की पाठ्य सामग्री, कागज, मोबाइल फोन, सेलुलर उपकरण या अन्य इलेक्ट्रॉनिक साधन ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुरक्षा कारणों से केंद्रों के आसपास हथियार, लाठी, चाकू, या किसी भी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ लेकर जाना पूरी तरह निषिद्ध रहेगा। यह प्रतिबंध सामान्य नागरिकों के लिए है, पुलिस बल इससे मुक्त रहेगा। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी केंद्र के आसपास पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों का समूह बनाकर एकत्र होना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्र की परिधि में ध्वनि विस्तारक उपकरण का उपयोग नहीं किया जा सकेगा और न ही किसी प्रकार के नारेबाजी, प्रदर्शन या शोर-शराबे की अनुमति होगी।
साथ ही किसी भी तरह की राजकीय या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और परीक्षा को निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए यह आदेश परीक्षा समाप्ति तक लागू रहेगा। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहते हुए अपनी जिम्मेदारियाँ पूर्ण निष्ठा से निभाने के निर्देश दिए हैं ताकि जिले में परीक्षा का वातावरण पूर्णतः शांतिपूर्ण और सुरक्षित बना रहे।
सूचना विभाग में चल रही कारगुजारियों से संबंधित समाचार
- क्लिक करें- सूचना विभाग : पारदर्शिता का खोखला ढांचा और आरटीआई की अनदेखी
- क्लिक करें- डीजी बंशीधर तिवारी के कार्यकाल में बढ़ी अपारदर्शिता की शिकायतें
- क्लिक करें- सितम्बर 2022 : सूचना विभाग सवालों के घेरे में
- क्लिक करें- RTI : 12 रूपये लेकर भी कागजों में गुमराह कर रहा है सूचना विभाग
- क्लिक करें- सीएम पोर्टल बना अफसरों का आरामगाह




