PMAY के तहत बन रहे घरों को अपनी जमीन बताकर रोका
अपनी जमीन बताकर असामाजिक तत्वों ने कहा, तुम सब को उजाड़ देंगे

चन्दन कुमार
गया। 08 जून 2022 को भाकपा माले डोभी का जाँच टीम डोभी प्रखण्ड के पचरतन पंचायत के मोहनडीह गाँव में गयी और जाँच किया। जाँच से मालुम हुआ की राधे मांझी, भोला मांझी, किशोर मांझी और श्यामजीत मांझी लगभग दो पीढ़ी से सड़क के किनारे बसे हुए हैं।
अब इन लोग PMAY के तहत घर बना रहे हैं। लेकिन गांव के कुच्छ असामाजिक तत्व के लोग ये कहकर घर बनाने से रोक दिया की ये सब जमीन हमारा हैं। यदि घर बनायेगा तो तुम सब को उजाड़ देंगे और जान से मार देंगे।
जब पीड़ित परिवार अंचल अधिकारी से जाँच करने के लिए दिनांक 7 जून को प्रखण्ड मे लगाये गये महादलीत उत्थान कैम्प में आवेदन दिया तो अंचल अधिकारी आवेदन लेने से इन्कार कर दिया और धमकी देते हुए कहा की PMAY का पैसा भी वापस लौटाना होगा, नही तो जेल मे डाल देंगे।
भाकपा माले जाँच दल मे रामलखन प्रसाद, संजय मंडल, करन कुमार मंडल मुख्य रुप से सामिल रहे।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »चन्दन कुमारAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार) | Mob : 8102672644Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|