झूठ बोलने वालों से दूर रहें
झूठ बोलने वालों से दूर रहें, वही इससे आपकी समाज में प्रतिष्ठा भी धूमिल होती हैं। जिस झूठ को आप कला मान बैठे है वही आपकी सबसे बडी मूर्खता है। अतः ऐसा करने से बचे। #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर
आज इंसान इतना झूठ बोलने लगा हैं कि अगर वह कभी सच भी बोल दे तो उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता। चूकि वे झूठ में इतने माहिर होते है कि वे आपको हर वक्त मूर्ख ही समझते है। वे यह नहीं समझते कि सामने वाला भी अन्न खाता हैं।
हां एक दो बार वह आपके झांसे में आ सकता है लेकिन हर बार नहीं। चेतन का दोस्त बात बात मे झूठ बोलता है। उससे कोई भी कार्य करने को कहो तो मना तो नहीं करता है लेकिन करता भी नहीं हैं। केवल दूसरों को भरोसे में ही रख देता हैं।
इसी प्रकार सुनील का दोस्त है। वह लोगों को घर पर मिलने के बहाने बुला तो लेता है लेकिन उन्हें देखते ही फोन लेकर बैठ जाता है और घंटों बातचीत करता रहता है उसकी इसी हरकत की वजह से हर कोई उसे हेय दृष्टि से देखता हैं।
अतः झूठ का सहारा न ले और स्पष्ट रूप से बात करें। जहां जरूरत हो वहां मना करना भी सीखे ताकि लोग भरोसे में न रहे। किसी को झूठा झांसा देना भी एक तरह का पाप हैं।
वही इससे आपकी समाज में प्रतिष्ठा भी धूमिल होती हैं। जिस झूठ को आप कला मान बैठे है वही आपकी सबसे बडी मूर्खता है। अतः ऐसा करने से बचे।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
Nice article
Right
Very true