SSB ने निकाली मेरी माटी मेरा देश योजना के तहत अमृत कलश यात्रा

SSB ने निकाली मेरी माटी मेरा देश योजना के तहत अमृत कलश यात्रा, इस अवसर पर महोदय ने बताया की अमर शहीदों की याद में देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जा रही है तथा ‘देश के कोने-कोने से कलशों में मिट्टी लेकर यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। #चन्दन कुमार, बाराचट्टी, गया (बिहार)
दिनांक 28/09/2023 को श्री एच. के. गुप्ता कमांडेंट, 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया (बिहार) द्वारा सशस्त्र सीमा बल (SSB), बल मुख्यालय नई दिल्ली के दिशा निर्देशों द्वारा ई-समवाय बीवीपेसरा, 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया (बिहार) के कार्यक्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश योजना के तहत अमृत कलश यात्रा नादरपुर पंचायत से कुशा बीजा पंचायत, नवादीन, नीमा, पचारतन तथा बारा और बिंदा पंचायत तक के सभी गांवओ में निकाली गयी।
स्पा सेंटर के मालिक ने महिला पार्टनर को बेरहमी से पीटा
जिसमें ग्रामीण, स्कूली बच्चे, जन प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं मीडिया कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। ज्ञातव्य हो कि देश की राजधानी दिल्ली में सरकार के द्वारा एक अमृत वाटिका का निर्माण कार्य प्रस्तावित है जिसमे देश के समस्त परिवार के घर से मिट्टी और चावल का योगदान वांछनीय है।
समस्त एकत्रित मिट्टी एवं चावल को जिला मुख्यालय के माध्यम से देश की राजधानी तक पहुंचाना 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, गया (बिहार) का लक्ष्य है। इस अवसर पर महोदय ने बताया की अमर शहीदों की याद में देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जा रही है तथा ‘देश के कोने-कोने से कलशों में मिट्टी लेकर यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी।
SSB ने निकाली मेरी माटी मेरा देश योजना के तहत अमृत कलश यात्रा pic.twitter.com/zl85sKeEbI
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) September 29, 2023
कलशों में आने वाली मिट्टी को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाया जाएगा. यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक भी बनेगी।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।