SSB ने डोडा के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा
SSB ने डोडा के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा, जिसमे भलुआचट्टी के पास एक होटल में केसर यादव पिता रोहन यादव गांव धरारा थाना मोहनपुर जिला गया (बिहार) तथा विकास कुमार पिता केसर यादव गांव धरारा थाना मोहनपुर जिला गया (बिहार) को एक किलो नौ सौ ग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया। #चन्दन कुमार, बाराचट्टी (बिहार)
बाराचट्टी (बिहार)। दिनांक 20/09/2023 को श्री एच के गुप्ता कमांडेंट 29 वो वाहिनी एस एस बी गया को मिली गुप्त सूचना के आधार पर, ई – समवाय एस एस बी बीबीपेसरा के कंपनी कमांडर श्री धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा एक टीम गठित कर बाराचट्टी थाना के साथ मिलकर भलुआचट्टी में सूचना मिले हुए स्थान पर सर्च अभियान किया गया।
जिसमे भलुआचट्टी के पास एक होटल में केसर यादव पिता रोहन यादव गांव धरारा थाना मोहनपुर जिला गया (बिहार) तथा विकास कुमार पिता केसर यादव गांव धरारा थाना मोहनपुर जिला गया (बिहार) को एक किलो नौ सौ ग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार किया गया।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
One Comment