श्रीमद्भागवत गीता पाठ : तीन महिलाओं ने चुराई चेन

श्रीमद्भागवत गीता पाठ : तीन महिलाओं ने चुराई चेन, पुलिस बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी चोर की तलाश करने में रात भर जुटी रही थी। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नारनौल (हरियाणा)। हरियाणा के नारनौल में अग्रवाल सभा भवन में श्रीमद्भागवत गीता पाठ में आरती के समय सोने की चेन चोरी करने के मामले में तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मेरठ निवासी सुमन व मेरठ के टीपी नगर की सुमन व नीतू के रूप में हुई है। गिरफ्तार महिला आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नई मंडी नारनौल निवासी प्रशांत ने थाना शहर नारनौल में सोने की चेन चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि नारनौल की अग्रवाल सभा में 21 सितंबर की रात श्रीमद्भागवत कथा में करीब 6-7 महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी हो गई थी।
मानव तस्करी मामले के आरोपी गिरफ्तार, 2021 से था फरार
जब महिलाओं को गले से सोने की चेन चोरी होने की बात पता चली तो कथा में अफरा तफरी का माहौल हो गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर रात के करीब साढ़े 8 बजे तक सीसीटीवी की जांच में जुटी रही, लेकिन महिला चोर भीड़ ज्यादा होने की वजह से भागने में कामयाब हो गई थी।
पुलिस बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी चोर की तलाश करने में रात भर जुटी रही थी। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।