
20 रुपए खर्च करें और 2 लाख रुपए का फायदा लें, इस योजना का लाभ कैसे उठाए और पूरी जानकारी जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें और आप भी फायदा उठायें। इस योजना में हर महीने ₹1 का प्रीमियम जमा करना होता है, जो ऑटोमेटेकली बैंक अकाउंट से कट होता रहता है।
[/box]नई दिल्ली। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इस योजना के तहत 12 रुपए का प्रीमियम पे करके ₹2 लाख का बीमा ले सकते हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे भारत का कोई भी नागरिक जिसकी एज 18 से 70 साल के बीच में है, वह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ले सकता है।
इस योजना का लाभ कैसे उठाए और पूरी जानकारी जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें और आप भी फायदा उठायें। इस योजना में हर महीने ₹1 का प्रीमियम जमा करना होता है, जो ऑटोमेटेकली बैंक अकाउंट से कट होता रहता है। मतलब कि पूरे 1 साल में ₹12 का प्रीमियम जमा होता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत तीन मामलों में भुगतान किया जाता है।
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
तीन मामलों में किया जाता है भुगतान-
- एक्सीडेंट में डेथ हो जाने पर ₹200000 का पेमेंट किया जाएगा।
- एक्सीडेंट में अगर कंप्लीट डिसेबिलिटी हो जाती है। यानी दोनों आंख या दोनों हाथ यह दोनों पैर खो देते हैं या फिर एक आंख और एक हाथ एक पैर खो देते हैं। तब भी ₹20 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा।
- अगर दुर्घटना स्थायी आंशिक विकलांगता पार्शियल डिसेबिलिटी हो जाने पर एक आंख में दृष्टि जाने पर एक हाथी आप एक पैर का उपयोग न कर पाने की स्थिति में ₹100000 का भुगतान किया जाता है।
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ-
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक की आयु का कोई भी नागरिक उठा सकता है।
- इस योजना के बीमा धारक को हर महीने ₹1 का प्रीमियम जमा करना होगा।
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
अप्लाई कैसे करें ?
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 2 तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं या तो बैंक की ब्रांच में जाए वहां पर इस योजना का फॉर्म मिलेगा फॉर्म फील करके सबमिट कर दें या फिर ऑनलाइन भी इंटरनेट बैंकिंग कर सकते हैं।
- जिसके लिए इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन करने के बाद में ई सर्विसेस में मोर पर क्लिक करना होगा।
- इसमें एक ऑप्शन मिल जाएगा सोशल सिक्योरिटी स्कीम इसपर क्लिक करें।
- इसमें स्कीम चूस कर लें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इसके बाद अकाउंट नंबर करे और सबमिट करें।
- इसके बाद सीआईएफ नंबर चूस करें और इसके बाद एक पेज आ जाएगा।
- यहां पर स्कीम का नाम देख सकते हैं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए अप्लाई कर रहे हो।
- अकाउंट नंबर वह पर आ जाएगा ब्रांच का कोड और ब्रांच यहां पर आ जायेगा।
- इसके बाद एड्रेस चूस करना होगा जिसमें स्टेट, डिस्ट्रिक, सब डिस्ट्रिक, विलेज, सिटी, पिन कोड, और जेंडर चूस करें।
- ईसके बाद मोबाइल नंबर और यहां पर एक ईमेल आईडी डालें उसके बाद आधार कार्ड नंबर डालें।
- अगर एप्लीकेंट डिसेबल है वह टिक करें इसके बाद नॉमिनी की डिटेल फिल करनी होगी।
- वाहा पर आप नॉमिनी का फर्स्ट नेम मिडिल नेम लास्ट नेम डालें रिलेशन यहां पर चूस कर लें वह आपका क्या लगता है।
- अगर नॉमिनी माइनर है तो वहा यस करें लेकिन अगर माइनर नहीं है तो नो करें।
- इसके बाद सबमिट बटन क्लिक करें ये सब होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफूली सबमिट हो जाएगा और वहा क्लिक हेयर टू व्यू स्टेटस क्लिक करके इसका स्टेटस भी देख सकते हैं।
- इसके बाद सारी डिटेल्स देख सकते हैं अप्लाई कर दिया है और अभी एक नॉलेज मेंट स्लिप डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल नहीं हुई तो।
- जैसे ही अवेलेबल हो जाएंगी यहां से एक नॉलेजमेंट स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं।
- अगर कोई अनहोनी होती है तो क्लेम करने के लिए उसी बैंक में जाना होगा।
- जहां पर अप्लाई किया हुआ है उस बैंक में एक क्लेम फॉर्म मिलेंगा।
- आपको वो फॉर्म फिल करना है उसके साथ रिलेटेड डॉक्यूमेंट फील करने होंगे।
- जैसे अगर डेथ हुई है तो डेथ सर्टिफिकेट और अगर डिसेबिलिटी हुई है तो मेडिकल सर्टिफिकेट उस फॉर्म के साथ लगाकर जमा करना होगा और क्लेम भी उसी बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।