
SP साइन होंडा मोटरसाइकिल हुई चोरी, अरुण कुमार पिता रामजी यादव वर्तमान में हेमजापुर में ही रहकर अपना पैथो लैब चलने के काम करते हैं। अरुण कुमार के अनुसार दो महा पूर्व ही मोटरसाइकिल खरीदे थे। चोरों ने 24 सितंबर संध्या को मोटरसाइकिल चोरी हो गया। #अशोक शर्मा
[/box]गया, बिहार। गया जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के हेमजापुर गांव स्थित अरुण कुमार के पैथोलॉजी दुकान के सामने लगी एस पी शाइन होंडा मोटरसाइकिल 24 सितंबर को 6:10 में हुई चोरी, अरुण कुमार बाहर निकाल कर देखा तो उनका मोटरसाइकिल नहीं दिखाई दी तो अगल-बगल की दुकान में खोज बिन किया।
कहीं आता पता नहीं चला तो आनन फानन में 25 सितम्बर की सुबह मोहनपुर थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी के मामला दर्ज कराई मोहनपुर थाना में आवेदन के अनुसार मुकदमा दर्ज कर ली गई जिसकी काण्ड संख्या 891/23 है चोरी की गई मोटरसाइकिल का नंबर BR02,Bl 7975 है।
अरुण कुमार पिता रामजी यादव वर्तमान में हेमजापुर में ही रहकर अपना पैथो लैब चलने के काम करते हैं। अरुण कुमार के अनुसार दो महा पूर्व ही मोटरसाइकिल खरीदे थे। चोरों ने 24 सितंबर संध्या को मोटरसाइकिल चोरी हो गया। मोहनपुर थाना मामला की तहकीकात में पुलिस जुटी।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।