
ठंड में स्किन के लिए कुछ खास, जिससे होगी त्वचा की देखभाल, सर्दियों का मौसम हो या गर्मियों का स्किन पर क्रीम तभी असर करती है जब आप उसका इस्तेमाल सही तरीके से करते हैं। कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल रात को सोते समय ग्वालियर (मध्य प्रदेश) से आशी प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका) की कलम से…
ठंड (winter) में लगाएं स्किन के लिए कुछ खास (spacial) जो हो आपकी त्वचा (skin) के लिए Best एवम् कोल्ड क्रीम के उपयोग से त्वचा की देखभाल (skin care) के साथ रहें तरोताजा (fresh)।
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
कोल्ड क्रीम (Cold Cream)
Government Advertisement...
[/box]
अधिकांश सर्दियों में गर्मियों की अपेक्षा हमारी स्किन ज्यादा ही रूखी सुखी सी नजर आती है इसके लिए आवश्यक हो जाता है कि हमारे द्वारा स्किन की सर्दियों में extra care की जाए। इसके लिए हम अपनी स्किन टाइप का moisturizer या cold cream उपयोग में ला सकते हैं। रोज दिन में करीब 2 से 3 बार और रात को सोने से पहिले, चेहरे को अच्छी तरह साफ करके स्किन केयर प्रोडक्ट यूज करना चाहिए। चेहरे की त्वचा body की त्वचा से थोड़ी अलग होती है, इसीलिए चेहरे की केयर करने के लिए कई सारे उत्पाद मार्केट में अवेलेबल है जिनमें से कुछ कोल्ड क्रीम के यहां नाम सुझाए जा रहे हैं।
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
सर्दियों की 20 सबसे अच्छी कोल्ड क्रीम
[/box]
- निविया सॉफ्ट लाइट क्रीम (Nivea Soft light Cold Cream)
- हिमालया कोल्ड क्रीम (Himalaya Cold Cream)
- पॉन्ड्स कोल्ड क्रीम (Ponds cold cream)
- अयुर स्किन क्रीम (Ayur Cold Cream)
- इमामी व्हाइट ब्यूटी (Imami White Beauti)
- चार्मिस कोल्ड क्रीम (Charmis Cold Cream)
- जॉय स्किन फ्रूट क्रीम (Joy Skin Frout Cream)
- ममाआर्थ बेबी क्रीम (Mamaearth Baby Cream)
- गुलावरी कोल्ड क्रीम (Gulabari Cold Cream)
- लैक्मे कोल्ड क्रीम और मॉश्चराइजर (Lakme Cream and Moisturizer)
- रूप मंत्रा स्किन क्रीम (Roop Mantra Skin Cream)
- रोसा कोल्ड क्रीम (Rosa Cold Cream)
- वीएलसीसी वाइटनिंग क्रीम (VLLCC Whitning Cream)
- पंचवटी क्रीम (Panchvati Cream)
- एलो एलेन क्रीम (Aloe Allen Cream)
- डव डीप मॉश्चराइजर (Dove Deep Moisturizer)
- ग्रीनबेरी ऑर्गेनिक्स बायो एक्टिव डे क्रीम (Greenberry,Bio Active Day Cream)
- सेटाफिल मॉश्चराइजर क्रीम (Cetaphil Moisturizer Cream)
- खादी ओमोरोज कोल्ड क्रीम (Khadi Omorose Cold Cream)
- फेयर एंड लवली विंटर फेयरनेस क्रीम (Fair And lovely Winter Fairness Cream)
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
ठंड में कोन सी Cream का करें उपयोग
[/box]
जैसा कि हम सब जानते हैं ठंड में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है, स्किन के भी कई प्रकार होते हैं सभी की स्किन समान नहीं होती इसीलिए हमें हमारी स्किन टाइप का प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहिए। किसी भी प्रकार की कोल्ड क्रीम या मॉइश्चराइजर का चुनाव करते समय कुछ जानकारी उपयुक्त ध्यान में रखना चाहिए।
- कोल्ड क्रीम प्राकृतिक तत्वों से मिलकर बनी होना चाहिए।
- कोल्ड क्रीम में जो भी सामग्री मिली है उसे अवश्य पढ़कर जान लेना चाहिए।
- कोल्ड क्रीम स्किन रोग विशेषज्ञ द्वारा प्रमाणित की गई हो।
- किसी भी कोल्ड क्रीम का ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीदारी समय उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लेना चाहिए।
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
पॉन्ड्स कोल्ड क्रीम के फायदे (Benefit of Pond’s cold Cream)
[/box]
वैसे तो सर्दियों के लिए कोल्ड क्रीम के कई सारे उत्पाद बाजार में मौजूद है परंतु पॉन्ड्स कोल्ड क्रीम की बात ही अलग है। सर्दियों में इस्तेमाल की जाने वाली पॉन्ड्स कोल्ड क्रीम नए रूप में पुनः मार्केट में है जोकि नॉन स्टिक होने के साथ-साथ इस्तेमाल किए जाने पर चेहरे को सॉफ्ट और फ्रेश रखती है।
- झुर्रियों का कम होना।
- चिपचिपाहट रहित फ्रेश महसूस करना।
- प्राकृतिक तत्व ग्लिसरीन, हनी और मिल्क के होने की वजह से चेहरे को भरपूर ग्लो युक्त रखती है।
- त्वचा को फटने से रोकती है हाइपो एलर्जिक प्रभाव मौजूद है।
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
चेहरे के लिए सबसे बेस्ट क्रीम कौन सी है (Best Cream For Face Skin)
[/box]
अधिकांश देखा गया है चेहरे की स्किन बॉडी की स्किन से अलग होती है और सामान्यतः यह सभी की एक समान नहीं होती।
किसी की स्किन ऑयली किसी की नार्मल और किसी की ड्राई रहती है इसीलिए अपने स्किन टाइप की क्रीम या ऑल स्किन टाइप की क्रीम का इस्तेमाल किसी विशेषज्ञ की सलाह से करना चाहिए वैसे चेहरे के लिए सबसे बेस्ट स्किन क्रीम यदि कहा जाए तो निव्या ही है। यह त्वचा को मुलायम बनाने के साथ-साथ उसकी चमक भी बरकरार रखती है और सर्दियों में फटने से रोकती है यह किसी भी उम्र के बच्चे बड़े या बूढ़े लगा सकते हैं।
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए क्रीम (Cream for Dry skin)
[/box]
सर्दियों में अत्यधिक रूखी स्किन के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली चार्मीस डीप नरिशिंग कोल्ड स्किन क्रीम है। विटामिन ए, ई व सी की भरपूर मात्रा होने के कारण स्किन को पर्याप्त पोषण प्राप्त होता है, इसके अतिरिक्त स्किन को खुला खुला महसूस होता है यह महंगी क्रीम नहीं है बजट में आने के कारण सबसे अच्छी सर्दियों में रूखी स्किन के लिए यह मानी जाती है।
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
सांवली स्किन के लिए बेस्ट क्रीम (Best Cold Cream for Uneven skin ton)
[/box]
फेयर एंड लवली विंटर फेयरनेस क्रीम सांवली स्किन के लिए काफी अच्छी है क्योंकि यह स्किन के मेटाबॉलिज्म पर काम करती है और धीरे-धीरे सांवलापन को कम करती है। इसके अलावा इसके अलावा रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम भी उपयुक्त है।
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
सर्दियों में गोरा होने की क्रीम (winter fairness cream)
[/box]
सर्दियों में स्किन पर कोल्ड क्रीम लगा कर दिया बाहर जाते हैं तो कोल्ड क्रीम में मौजूद तेल की वजह से आपकी स्किन हल्की पीली व तेलीय दिखने लगती है, इसीलिए स्क्रीन पर कालापन नजर आता है परंतु सर्दियों में यदि गोरा होना है तो सर्दियों में गोरे होने के लिए सबसे बेस्ट क्रीम है पोंड्स वाइट ब्यूटी यह क्रीम हमारे चेहरे को नरिश करने के साथ-साथ चेहरे की रंगत बनाए रखती है।
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
बच्चों के लिए बेस्ट कोल्ड क्रीम (Best Cold Cream for Baby)
[/box]
प्रकृति अवयवों से मिलकर बनी हुई बेस्ट क्रीम बच्चों के लिए हिमालया से बढ़कर कोई नहीं हिमालया क्रीम सबसे अच्छा व सस्ती कोल्ड क्रीम है जो कि हम बच्चों के लिए उपयोग में ला सकते हैं। निविया सॉफ्ट भी हम बच्चों की स्किन पर लगा सकते हैं।
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
पुरुष के लिए बेस्ट कोल्ड क्रीम (Best Cold Cream for Men)
[/box]
महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की स्किन सख्त होती है इसीलिए उनके लिए बेस्ट स्किन केयर निविया ही है, इसके अलावा आयुर स्किन क्रीम भी पुरुषों के लिए बेस्ट रिजल्ट देती है, जिन पुरुषों की स्किन सॉफ्ट है वह पुरुष अपनी त्वचा के लिए आयुर्वेदिक खादी, पंचवटी क्रीम का स्तेमाल भी कर सकते है।
[box type=”success” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
सर्दियों में कोल्ड क्रीम लगाने का सही तरीका
[/box]
सर्दियों का मौसम हो या गर्मियों का स्किन पर क्रीम तभी असर करती है जब आप उसका इस्तेमाल सही तरीके से करते हैं। कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल रात को सोते समय करने से यह फायदेमंद साबित होती है। सुबह हमें लाइट मॉइश्चराइजर उपयोग करना चाहिए परंतु यदि लगाने का तरीका सही नहीं है तो कोई भी प्रोडक्ट उतना असर नहीं करता जितना उसे करना चाहिए नीचे कुछ टिप्स दिए हैं।
- पूरे चेहरे को साफ करके ही क्रीम का उपयोग करें।
- टिप टिप करके पॉइंट्स बनाकर चेहरे पर डॉट बनाए
- हाथों की उंगलियों के पोर की मदद से थपथपा के क्रीम को अच्छी तरह फैलाकर लगाए।
- मालिश के बाद क्रीम को अवशोषित होने दें।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
चोरनी ने सात लाख रुपये का नेकलेस किया गायब, सीसीटीवी में हुयी कैद

ठंड में स्किन के लिए कुछ खास, जिससे होगी त्वचा की देखभाल, सर्दियों का मौसम हो या गर्मियों का स्किन पर क्रीम तभी असर करती है जब आप उसका इस्तेमाल सही तरीके से करते हैं। कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल रात को सोते समय ग्वालियर (मध्य प्रदेश) से आशी प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका) की कलम से…






