
(देवभूमि समाचार)
अजमेर (राजस्थान) के गाँव अरांई निवासी सैनिक कवि गणपत लाल उदय को संगम अकादमी पब्लिकेशन, कोटा (राजस्थान) ने “माँ भारती सेवा सम्मान 2025” से सम्मानित किया है। यह सम्मान उदय को देश सेवा के साथ-साथ साहित्य सेवा के लिए प्रदान किया गया।
यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो भारत माता की निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं—चाहे उन्होंने सेना में सेवाएँ दी हों, समाज व राष्ट्रहित में योगदान किया हो, प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण में भूमिका निभाई हो, साहित्य के क्षेत्र में अमूल्य समय समर्पित किया हो या ज़रूरतमंदों की मदद में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की हो।
यह प्रतिष्ठित सम्मान संगम अकादमी पब्लिकेशन के निदेशक ओम प्रकाश लववंशी द्वारा देश के चुनिंदा व्यक्तियों को ही प्रदान किया जाता है, जिसका उद्देश्य ऐसे सेवाभावी व्यक्तियों का हौसला बढ़ाना और उनके योगदान को समाज के सामने लाना है।
समाचार स्रोत : सैनिक कवि गणपत लाल उदय, अजमेर, राजस्थान