
अशोक शर्मा
गया, बिहार। गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत रोही पंचायत के भट्टबीघा गांव के निवासी होम्योपैथिक डॉक्टर मोहम्मद सलाउद्दीन साहब का निधन हो गया ।वह तकरीबन 15 दिन से बीमार चल रहे थे उनकी लाज कोलकाता में हो रही थी उनकी मौत की जैसे ही सूचना प्रखंड वासियों में मिली तो मातम सा छा गया।
मोहम्मद डॉक्टर सलाउद्दीन साहब एक ईमानदार नेक व्यक्ति थे अपने जिवन काल मे हमेशा गरीब असहाय व्यक्तियों की हमेशा मदद किया करते थे। बीमार व्यक्तियों को फ्री में इलाज किया करते थे। आज उनका मौत की सूचना जैसे ही प्रखंड वासियों को मिली लोगों में मातम का बादल छा गया वह तकरीबन लंबे समय से सोभ बाजार में किलनिक खोलकर गरीब असहाय लोगों को मददगार बनने का काम किया करते थे।
Government Advertisement...
उनकी आत्मा को शांति के लिए समाजसेवी जेडीयू गया जिला लोकसभा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रभारी रामविलास शर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, दयानंद विश्वकर्मा, मोहम्मद नज्जू खान, मोहम्मद शमीम अहमद, नसीम अहमद,मोहम्मद फिरोज अंजूम, दिपक कुमार सिंह, लाल सिंह उर्फ सतिश सिंह, एडवोकेट मोहम्मद काजीम खान आदि सैकड़ों समाजसेवी मरहूम मोहम्मद सलाउद्दीन साहब की आत्मा को शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।








