जय बदरी विशाल और जय केदार के लगे नारे, तीर्थयात्री हुए रवाना

जय बदरी विशाल और जय केदार के लगे नारे, तीर्थयात्री हुए रवाना, चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के यातायात प्रभारी नवीन तिवाड़ी ने बताया कि 186 बसों से 6110 तीर्थयात्री चारधाम, 13 बसों 414 तीर्थयात्री दो धाम, एक बस से 35 तीर्थयात्री एक धाम रवाना हुए।
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा पर रोटेशन की 200 बसों और रोडवेज की 17 बसों से कुल 7143 तीर्थयात्री चारधाम रवाना हुए। यात्रा पर रवाना होने से पहले तीर्थयात्री जय बदरी विशाल और जय केदार के जयकारे लगाते रहे।
चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के यातायात प्रभारी नवीन तिवाड़ी ने बताया कि 186 बसों से 6110 तीर्थयात्री चारधाम, 13 बसों 414 तीर्थयात्री दो धाम, एक बस से 35 तीर्थयात्री एक धाम रवाना हुए।
रोडवेज की पांच बस सेवाओं का संचालन ठप
200 बसों से कुल 6559 तीर्थयात्री रवाना हुए। वहीं रोडवेज की 17 बसों से 584 तीर्थयात्री दो धाम रवाना हुए। रोडवेज के चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी अनुराग पुरोहित ने बताया कि चार बसों से 137 तीर्थयात्री बदरीनाथ, 13 बसों से 447 तीर्थयात्री सोनप्रयाग रवाना हुए।