
रुड़की | उत्तराखंड के रुड़की शहर में शनिवार को एक मामूली साइकिल टक्कर का मामला हिंसक झड़प में बदल गया। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेल्लीवाला में एक राहगीर ने साइकिल चला रही मासूम बच्ची को टक्कर लगने पर दो थप्पड़ मार दिए, जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद इकराम नामक व्यक्ति शनिवार दोपहर तेल्लीवाला इलाके से गुजर रहा था। इसी दौरान एक छोटी बच्ची साइकिल से गुजरते हुए गलती से उनसे टकरा गई। इससे नाराज होकर इकराम ने बच्ची के गाल पर दो थप्पड़ जड़ दिए। बच्ची डरी-सहमी अपने घर पहुंची और रोते हुए परिजनों को घटना के बारे में बताया।
घटना की खबर लगते ही बच्ची का परिवार मौके पर पहुंचा और मोहम्मद इकराम से कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चलने लगे। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन गुस्से में भीड़ ने काफी देर तक हंगामा किया। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
इस दौरान हुई झड़प और मारपीट की पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने के बाद कोतवाली ले गई।
इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने बताया कि उपनिरीक्षक पंकज कुमार और अपर उपनिरीक्षक धनपाल ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद इकराम, मोहम्मद आरिफ और शरियत, तीनों तेल्लीवाला निवासी, को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार किया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में तनाव और असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं। बच्चों के साथ हिंसक व्यवहार किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। समाज में बढ़ती असहिष्णुता और मामूली विवादों का हिंसा में बदल जाना, कानून व्यवस्था और सामाजिक संवेदनशीलता दोनों के लिए चिंताजनक है।
पुलिस ने फिलहाल इलाके में शांति बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें तथा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को अनावश्यक रूप से न फैलाएं। प्रशासन का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।






