
आगरा। बरहन इलाके में एक भयानक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां भाभी ने अपने देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया, जिससे घायल युवक को तुरंत एसएन आगरा अस्पताल ले जाया गया और वहां से दिल्ली रेफर किया गया।
मामला गांव खेडी अडू का है। पीड़ित योगेश कुमार, हल्द्वानी में अल्ट्राटेक सीमेंट में केमिकल असिस्टेंट इंजीनियर हैं। दिवाली पर रविवार को वह घर आए थे और सोमवार को परिवार के साथ पूजा-अर्चना कर सो रहे थे। इसी दौरान उनकी भाभी अर्चना ने उन्हें बहाने से कमरे में बुलाया और यह खौफनाक कृत्य कर दिया।
योगेश चीखने-चिल्लाने पर परिवार के लोग जाग गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन कर जांच शुरू कर दी। घायल योगेश को इलाज के लिए आगरा ले जाया गया और गंभीर स्थिति में दिल्ली रेफर किया गया।
प्रारंभिक जांच और गांव में चर्चा के अनुसार, अर्चना चाहती थी कि योगेश की शादी अपनी छोटी बहन से हो, लेकिन परिवार ने उसे मैनपुरी से तय किया। इसी कारण उसने यह अत्यंत हिंसक कदम उठाया। माना जा रहा है कि अर्चना और योगेश के बीच किसी प्रकार का अंतरंग संबंध भी था, जिसकी वजह से अर्चना उनकी शादी से खुश नहीं थी।
इस घटना ने पूरे इलाके में सन्नाटा और भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस आरोपी भाभी अर्चना के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश में जुटी है।