***
उत्तराखण्ड समाचार

डॉक्टरेट मानद उपाधि से सम्मानित हुये शुभोधुती

'डॉक्टरेट इन गांधीयन फिलोसॉफी' से सम्मानित रुद्रपुर उत्तराखंड के पत्रकार

(देवभूमि समाचार)

इससे पहले भी ‘शुभोधुती मंडल’ को “इंडिया, इंटरनेशनल, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स”, एवं अलग अलग संस्था के तरफ से सर्टिफिकेट अवार्ड उपाधि सम्मान पत्र मिल चुके हैं। नेपाल/रूद्रपुर। पत्रकार शुभोधुती कुमार मंडल को ‘गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल’ द्वारा ‘डॉक्टरेट इन गांधीयन फिलोसॉफी’ सम्मान पत्र से सम्मानित किया।

यहां सम्मान ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने’ पत्रकारिता के माध्यम से लिखने, एवं उनके उपलब्धि को देखते हुए। ‘डॉक्टरेट इन गांधीयन फिलोसॉफी’ मानद उपाधि सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। शुभोधुती कुमार मंडल को इससे पहले भी इंडिया, इंटरनेशनल, एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अलग-अलग रिकॉर्ड्स बुक के तरफ से सर्टिफिकेट मिल चुके है।

जिनमें, हौसला वर्ल्ड रिकॉर्ड्स क्लब, नमो बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, इनफिनिटी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, जीनियेसेस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, डायनेमिक रिकॉर्ड बुक, इंडिया स्टार वर्ल्ड रिकार्ड्स, वंडर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इंटरनेशनल, जीनियस बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, ऑनलाइन वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, वज्र वर्ल्ड रिकॉर्ड, उत्तर प्रदेश वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, यू के वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, के जैसे इंडिया, इंटरनेशनल एवं वर्ल्ड रिकार्ड्स, शामिल है।

इनमें से कुछ रिकार्ड्स बुक विदेशों से भी ताल्लुक रखते हैं। वेबसाइट के आधार पर, जैसे कि यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, यू.एस.ए, आदि देशों में भी इनके ऑफिस कार्यालय वेबसाइट में दिख रहा हैं या स्थित हैं।

इससे पहले शुभोधुती कुमार मंडल को साहित्य सेवा, साहित्यचार्य, काव्यधारा गौरव सम्मान, पत्रकार सचेतक, लेखक रत्न, अध्यात्मिक गौरव, बापी भट्टाचार्य मेमोरियल अवार्ड, पत्रकार शिरोमणि, भगवान श्री परशुरामजी अवार्ड एवं स्वामी श्री रामजी अवार्ड, साहित्य महारथी, प्रतिभाशाली पत्रकार, हिंदी गौरव, संपादक रत्न, विद्या वाँँचस्पति, गौरव सम्मान, एक्स्ट्राऑर्डिनरी टैलेंट अवार्ड 2019, इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड 2020′ उत्तराखंड आइकन अवार्ड 2021, सर्टिफिकेट मिल चुके हैं।

आदि, जैसे 50 से ज्यादा स्मृति चिन्ह, मोमेंटो एवं सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं। एवं कोरोना लॉकडाउन में 150 से ज्यादा ऑनलाइन सर्टिफिकेट, लंदन, यू एस ए, जर्मन, ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, अलग-अलग देशों के ऑनलाइन सर्टिफिकेट मिल चुके हैं। इनमें से अधिकतर सर्टिफिकेट, कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, ज्योतिष, धार्मिक, आध्यात्मिक, के सर्टिफिकेट हैं।

इन सब अचीवमेंट एवं इंडिया, इंटरनेशनल, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को देखते हुए, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने पर, पत्रकार शुभोधुती कुमार मंडल को ‘गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल’ द्वारा ‘डॉक्टरेट इन गांधीयन फिलोसॉफी’ सम्मान पत्र से सम्मानित किया।

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights