श्री मुकेश बिस्सा को इंटरनेशनल बुक ऑफ अवॉर्ड मिला

जैसलमेर के कवि,लेखक एवम केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल के गणित शिक्षक श्री मुकेश बिस्सा की साहित्य के क्षेत्र में सहभागिता के अंतर्गत रचनाओं का प्रकाशन “इवा जिंदगी “की ई मैगज़ीन में हुआ। इसके फलस्वरूप इन्हे “इंटरनेशनल बुक ऑफ अवॉर्ड “का सम्मान प्राप्त हुआ।
वृहद द्विभाषीय अंतराष्ट्रीय साहित्यिक व सांस्कृतिक समूह “ईवा ज़िंदगी” नें देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक नया और अनोखा “विश्व किर्तिमान” स्थापित किया जिसके लिए शामिल होने पर श्री मुकेश बिस्सा को ‘इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड’ द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
ईवा ज़िंदगी मंच द्वारा आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होनें के अवसर पर “आज़ादी विशेषांक” ई-मैगज़ीन प्रकाशित की गई जिसमें दुनिया के १० प्रतिष्ठित देशों के २२७ लेखकों व कलाकारों नें ७०० से अधिक मौलिक लेखों व चित्रों द्वारा अपना बहुमूल्य योगदान दिया। इस मैगज़ीन का संम्पदान व संयोजन ईवा ज़िंदगी की संस्थापक अध्यक्षा ‘श्रीमती अंजुला सिंह भदौरिया’ द्वारा किया गया।