मुसेहना गांव में श्री गायत्री महायज्ञ का तीन दिवसीय आयोजन
मुसेहना गांव में श्री गायत्री महायज्ञ का तीन दिवसीय आयोजन | मुसेहना मंदिर प्रांगण में पहुंचे गाजे-बाजे के साथ गायत्री मंत्र के उच्चारण होते हुए कलश यात्रा निकाली गई| देवभूमि समाचार के गया (बिहार) ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा की रिपोर्ट पढ़ें…
गया, बिहार। गया के डोभी प्रखंड के मुसेहना गांव मे आज बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुष कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया श्री गायत्री परिवार महाकुंडिये महायज्ञ हरिद्वार के तत्वधान में चलाए जा रहे है।
पंडित श्री राजू शर्मा आचार्य, वैदिक माता भगवती शर्मा के सुक्ष्म संरक्षण में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 16 नवंबर दिन बुधवार रात्रि से प्रारंभ की जाएगी, यज्ञ का मुख्य उद्देश्य धरती पर स्वर्ग का अवतार तथा मनुष्य के देवत्व का उदय एवं राष्ट्र कल्याण एवं विश्व शांति का यह अनुष्ठान किया जा रहा है।
इस कार्य के आयोजक दुबे जी के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो कुरमावां पंचायत के बोधावान पोखर सूर्य मंदिर सरोवर से जल भरकर 501 श्रद्धालुओं महिला एवं पुरुष कलश लेकर कुम्हारी होते हुए । मुसेहना मंदिर प्रांगण में पहुंचे गाजे-बाजे के साथ गायत्री मंत्र के उच्चारण होते हुए कलश यात्रा निकाली गई।
इस यज्ञ कमेटी के सदस्य आयोजक राजकुमार मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, टिंकू शर्मा, बाबूलाल यादव, टूटू कुमार विश्वकर्मा, सुनील कुमार, डॉ गोपाल प्रसाद गुप्ता, राधा कुमारी, मीरा देवी, ललिता देवी आदि सैकड़ों श्रद्धालु सामिल रहे।
श्री गायत्री महायज्ञ का तीन दिवसीय आयोजन मुसेहना गांव में किया जा रहा है pic.twitter.com/cpAHjHgBF8
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) November 16, 2022
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।