राष्ट्रीय समाचार

दो मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

* दो मोटरसाइकिल, एक फ्रिज और एक वॉशिंग मशीन हुई जलकर खाक

अशोक शर्मा

बाराचट्टी (गया) बिहार। गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सरवां बाजार स्थित तेवारीचक गांव के रहने वाले दिनदयाल प्रसाद के दो मंजिला मकान में शार्ट सर्किट से आग लगी आग लगने के पूर्व दिनदयाल प्रसाद और उनके घर के सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे। बीती रात्रि तकरीबन 1:00 बजे दिनदयाल अपने पुत्र संदीप के साथ बगल मे शादी पार्टी में गए हुए थे।

तकरीबन 1:00 बजे रात्रि को दोनों पिता-पुत्र खाना खाकर अपने घर में अआकर सो गए । सोने के 1 घंटा बाद उनके घर में अचानक आग की लपट दिखाई दी। उस समय घर में कोई महिलाएं नहीं थी। आग की लपट देखकर दीनदयाल और उसके पुत्र का होश उड़ गया और शोर मचाने लगे कि बचाओ बचाओ।

देखते ही देखते तिवारी चक गांव के ग्रामीणों ने आग को बुझाने में लग गए। उसी क्रम में दीनदयाल के पुत्र संदीप कुमार मकान के ऊपरी हिस्से छत पर सोया हुआ था। उन्होंने अपना जान बचाने एक बास के सहारे उत्तर कर अपनी जान बचाया और घर के समान देखते ही देखते जलकर खाक होने लगे। घर में रखे हुए दो मोटरसाइकिल एक सिलेंडर गैस वाशिंग मशीन फ्रिज सभी जलकर चंद घंटों में खाक हो गई।

ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाए। सूचना के बावजूद भी अग्निशमन वाहन आने में देर कर दी, तब तक आग पर काबू पा ली गई थी। मकान मालिक दीनदयाल प्रसाद झुलस गए हैं और उनका पुत्र भी आग बुझाने में आग की लपट में आकर झुलस गए हैं।

जिनकी इलाज गया मगध मेडिकल कॉलेज से चल रही। भगवान का शुक्र अच्छा था कि महिलाएं शादी समारोह में कहीं दूसरा जगह गई हुई थी। बड़ी घटना टल गई नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी गैस सिलेंडर कि विस्फोट से मकान क्षतिग्रस्त हो गई। मकान की सेटर के परखच्चे उजड़ गए और घर से तकरीबन 30 मीटर दूरी सिलेंडर गैस मोटरसाइकिल की टंकियां उड़कर खेतों में गिर गया।

इस घटना में तकरीबन दीनदयाल प्रसाद की 10 लाख से अधिक मूल्य की समान जलकर राख हो गया। परिवारों के अनुसार नगद पैसा 1 लाख 20 हजार इस घटना में जलकर राख हो गया । घटना की सूचना मिलने तक पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचे जिससे परिवारों में अफसोस है कि दुख की घड़ी में भी सूचना के बावजूद बाराचट्टी थाना पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचे परिवार में काफी चिंता कि विषय बनी हुई है।


¤  प्रकाशन परिचय  ¤

Devbhoomi
From »

अशोक शर्मा

देवभूमि ब्यूरो चीफ, गया

Address »
बाराचट्टी, गया, बिहार

Publisher »
देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड)

Devbhoomi Samachar

देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights