
🌟🌟🌟
शाहजहांपुर में कक्षा नौ की नाबालिग हिंदू छात्रा का निकाह हिंदू संगठनों ने रुकवा दिया। धर्मांतरण कर निकाह कराए जाने के आरोपों पर पुलिस ने दूल्हा और दुल्हन पक्ष को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
- नाबालिग छात्रा की शादी पर बवाल, हिंदू संगठनों का विरोध
- दूसरे समुदाय के युवक से निकाह रोका, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
- धर्मांतरण के आरोपों के बीच नाबालिग दुल्हन और दूल्हा पक्ष हिरासत में
- पिता का निधन, मां पर युवक के साथ रहने और निकाह कराने का आरोप
शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक मैरिज लॉन में रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नाबालिग हिंदू लड़की का निकाह कराए जाने की सूचना पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता और पुलिस मौके पर पहुँच गए। बताया जाता है कि लड़की कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा है और नाबालिग होने के बावजूद उसका निकाह एक दूसरे समुदाय के युवक से कराया जा रहा था। आरोप यह भी है कि लड़की का धर्म परिवर्तन कर निकाह की तैयारी की गई थी। इसी सूचना के आधार पर हिंदू संगठनों ने कई दिनों से इस प्रकरण पर नज़र बनाए रखी थी और मौके पर पहुंचकर शादी को रुकवा दिया।
मैरिज लॉन में शाम करीब साढ़े पाँच बजे कार्यक्रम चल रहा था। दुल्हन को दूसरी मंजिल पर तैयार कर बैठाया गया था जबकि निचले तल पर सेहरा बांधे दूल्हे की मौजूदगी में निकाह की तैयारियां पूरी हो रही थीं। इसी बीच हिंदू संगठन के नेता राजेश अवस्थी पुलिस बल के साथ लॉन में पहुँचे। उनके पीछे बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के अन्य कार्यकर्ता भी पहुंचने लगे। पुलिस और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी देखते ही निकाह में शामिल लोग एक-एक कर वहां से हटने लगे और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
Government Advertisement
लड़की के धर्म के बारे में पूछे जाने पर निकाह में मौजूद किसी भी व्यक्ति ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। हिंदू संगठन के नेता राजेश अवस्थी ने दावा किया कि दुल्हन हिंदू परिवार से है जबकि दूल्हा दूसरे समुदाय का युवक है। पुलिस ने दूल्हा, दुल्हन और दोनों पक्षों से जुड़े लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया, जहां उनसे देर रात तक पूछताछ चलती रही। इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मामले में यह तथ्य भी सामने आया कि लड़की के पिता का निधन हो चुका है। पिता के निधन के बाद उसकी मां एक मुस्लिम युवक के साथ रहने लगी थी, और वही व्यक्ति अपने भतीजे के साथ लड़की का निकाह कराने की व्यवस्था कर रहा था। हिंदू संगठन का यह भी कहना है कि उन्हें पिछले पाँच-छह दिनों से नाबालिग लड़की की शादी अन्य समुदाय के युवक से किए जाने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद से कार्यकर्ता इस पूरे मामले पर निगरानी बनाए हुए थे।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि नाबालिग की शादी और धर्म परिवर्तन के आरोप गंभीर विषय हैं। मामले की पूरी जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस अब सभी पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि क्या नाबालिग का निकाह उसकी इच्छा के विरुद्ध कराया जा रहा था या किसी प्रकार का दबाव या प्रलोभन इसमें शामिल था।








