
योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा, राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, एवं नमामि गंगे उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में हरेला उत्सव के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम “Selfie with Plant” का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 भंडारी ने पौधारोपण कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 नवीन भट्ट के नेतृत्व में सभी छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय परिसर एवं योग विभाग में आँवला, माल्टा, अमरूद, नींबू,अखरोट, आड़ू, मोरपंखी, पीपल आदि वृक्षों का रोपण किया।
इसके पश्चात सामूहिक रूप से सभी छात्र-छात्राओं ने अपने अपने द्वारा लगाए गए पौधों की सेल्फी ली गयी। इसके उपरांत योग विभागाध्यक्ष डॉ0 भट्ट ने सभी विद्यार्थियों को अपने द्वारा लगाए गए पौधे को 1 वर्ष तक संरक्षित एवं उसकी देख-रेख का संकल्प दिलाया गया। सभी विद्यार्थियों ने सपथ ली कि वे एक वर्ष तक उनके द्वारा लगाए गए पौधें की देखरेख करेंगे।
सेल्फ़ी विथ प्लांट कार्यक्रम के उपरांत योग विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण विषय पर एक संगोष्ठि का आयोजन किया गया जिसमें योग विभाग के शिक्षक गिरीश अधिकारी, लल्लन कुमार के साथ ही योग विभाग के शोधार्थी रजनीश जोशी, विद्या नेगी एवं मोनिका बंसल ने अपने विचार रखे और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
अंत में योग विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड की गौरवशाली संस्कृति में पेड़-पौधों के संरक्षण की अहम भूमिका है यहाँ प्रकृति एवं पेड़-पौधों को देवता के रूप में पूजा जाता है आज से कई सौ वर्ष पूर्व हमारे ऋषि मुनियों ने आकाश, वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी इन पंच तत्वों को ईश्वर की सज्ञा देकर पूजा अर्चना के माध्यम उनके संरक्षण को अपनाया साथ ही भगवतगीता, रामायण, महाभारत में किस प्रकार पर्यावरण चर्चा की गई है।
इस पर प्रकाश डाला और उसी का प्रतीक यह लोक पर्व हरेला है उन्होंने कहा कि लोक पर्व को हरेला उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए तथा उन्होंने “Selfie with Plant” थीम के साथ अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने के साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिये प्रेरित करने को कहा।
इस अवसर पर जो विभाग के सहायक प्रशिक्षक ललन कुमार सिंह ने कहा योग और पर्यावरण वर्तमान समय में हमारी आवश्यकता है हरे पेड़ पौधे प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण कर हमें ऑक्सीजन देते है। इस अवसर पर दीपिका पुनेठा, स्वेता पुनेठा, बबिता सुप्याल, संगीता रौतेला, ज्योति रावत, प्रेम शंकर, पूजा पपने, कोमल कांडपाल ,भावना अधिकारी, अमितेश सिंह, ललिता तोमक्याल ,भावेश पांडे , नेहा बिष्ट, आदि मौजूद थे।