स्काउट-गाइड एवं कब व बुलबुल हुये पुरस्कृत

स्वर्ण तीर व राज्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्काउट व गाइड एवं कब व बुलबुल को किया पुरस्कृत…
केंद्रीय विद्यालय वायु सेना जैसलमेर के भारत स्काउटस व गाइडस एवं कब व बुलबुल की ओर से बुधवार को प्रार्थना सभा में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वर्ष 2021 के राज्य पुरस्कार व स्वर्ण तीर पुरस्कार व बैज प्राप्त करने वाले होनहार विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विद्यालय के 3 विद्यार्थियों को स्वर्ण तीर पुरस्कार व बैज व 6 विद्यार्थियों को राज्य पुरस्कार पूर्ण करने के उपलक्ष्य में विद्यालय को भेजे गए प्रमाण पत्र व बैज को प्राचार्य सुशील कुमार द्वारा विद्यार्थियों को शुभ आशीष के साथ वितरित किया गया।इसमें स्वर्ण तीर पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों को एक एक हजार रुपये का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा |
प्राचार्य सुशील कुमार ने बताया कि स्वर्ण तीर पुरस्कार व बैज प्राप्त करने वाले विद्यार्थी दर्शना, कुलदीप व स्वरूप मंगल हैं जिनके कब मास्टर श्री संदीप कुमार जी व फॉक लीडर श्रीमती विमला सैनी रहे । स्काउट्स व गाइड्स में राज्य पुरस्कार व बैज प्राप्त करने वाली गाइड्स नीलम कंवर, रितिका कनौजिया ,लकी कनौजिया तथा स्काउट सवाई सिंह ,मोहित सिंह व ध्रुव हैं।
राज्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के मार्गदर्शक रहे स्काउट मास्टर श्री शिवकुमार जी व गाइड कैप्टन श्रीमती अनूप यादव। विद्यालय में स्काउट प्रभारी श्री दिनेश अटल जी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित करके यह प्रशस्ति-पत्र सौंपे गए।