205 कोबरा कैंप में SBN के स्कूली बच्चों ने किया भ्रमण
205 कोबरा कैंप में SBN के स्कूली बच्चों ने किया भ्रमण, आईईडी मोडल रूम,पभीषल ट्रेनिंग सहित अन्य कोबरा के कार्रवाई तथा रहन सहन के बारे में बताया गया। अंत में 205 कोबरा के कमांडेंट कैलाश और रूप नारायण बायरोली ,दिवतीय कमान अधिकारी ने बच्चों से बातचीत कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। #अशोक शर्मा
गया, बिहार। गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड के काहुदाग स्थिति एसबीएन एकादमी के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य रोहित केसरी और अन्य अध्यापकों के साथ कोबरा 205 कैम्प का शनिवार को भ्रमण किया।
इसका उद्देश्य बच्चों को सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के बारे में जानकारी दिया गया। बच्चों को 205 कोबरा द्वारा जानकारी दी गई कि कैसे वे काम करते हैं बच्चों को हत्यारों की प्रदर्शनी और डॉग के काम करने के तरीके के बारे में जानकारी दिया।
छात्राओं को स्कूल में अश्लील वीडियो दिखाकर शर्मनाक हरकत करता था शिक्षक
आईईडी मोडल रूम,पभीषल ट्रेनिंग सहित अन्य कोबरा के कार्रवाई तथा रहन सहन के बारे में बताया गया। अंत में 205 कोबरा के कमांडेंट कैलाश और रूप नारायण बायरोली ,दिवतीय कमान अधिकारी ने बच्चों से बातचीत कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। उक्त जानकारी कमांडेंट कैलास सर ने दिया।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।