
सावन के सोमवार : जलाभिषेक को नदी से जल लेने गई दो युवतियां बहीं, मौत… सतपुली पुल के समीप दोनों युवतियों के शव बरामद किए हैं। ग्राम ओडलसैंण निवासी दोनों युवती मंदिर में जलाभिषेक के लिए गई थीं। नदी से जलाभिषेक के लिए जल लेने के दौरान दोनों नदी में डूब गईं।
[/box]देहरादून। कोटद्वार में सतपुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंगलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए गई दो युवतियां नयार नदी में डूब गईं। पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर दूर सतपुली पुल के समीप दोनों युवतियों के शव बरामद किए हैं। ग्राम ओडलसैंण निवासी दोनों युवती मंदिर में जलाभिषेक के लिए गई थीं। नदी से जलाभिषेक के लिए जल लेने के दौरान दोनों नदी में डूब गईं। पढ़ें उत्तराखंड की अन्य ब्रेकिंग खबरें…
राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत सौंग नदी पुल के पास मिला गुलदार का शव – रायवाला में राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत सौंग नदी पुल के पास एक गुलदार का शव मिला है। वन कर्मियों के मुताबिक गुलदार की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। गुलदार की उम्र लगभग तीन से चार वर्ष बताई जा रही है। मोतीचूर की रेंज अधिकारी ने बताया कि दूरभाष से घटना की जानकारी मिली। वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया है। जिनसे पता चला है कि रेलवे ट्रैक को पार करते हुए गुलदार ट्रेन से टकराया है, जिससे उसकी मौत हुई। शव को मोतीचूर रेंज लाया जा रहा है।
डोईवाला-लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डंपर व कार की जोरदार टक्कर – डोईवाला-लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आज सुबह एक डंपर व कार की जोरदार टक्कर में कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक टैक्सी कार देहरादून निवासी मुकेश गोयल को देहरादून एयरपोर्ट छोड़ने जा रही थी। जब वह टोल प्लाजा पर टोल कटाने के लिए रुकी हुई थी। तो देहरादून की ओर से तेज गति से आ रहे एक डंपर ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की गति इतनी तेज थी कि वह कार को काफी दूरी तक घसीटते हुए ले गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। डंपर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
मालन पुल टूटने के बाद तैयार किए जा रहे वैकल्पिक मार्ग का विरोध – कोटद्वार में मालन पुल टूटने के बाद तैयार किए जा रहे वैकल्पिक मार्ग का विरोध करने के मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोटद्वार रेंज के वन आरक्षी महेंद्र सिंह की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि बीती 14 जुलाई को जब वन विभाग की टीम राहत कार्य में लगी थी, तभी मावाकोट में दो व्यक्तियों ने राहत कार्य रोक दिया। साथ ही रेंजर के साथ बदसलूकी की।
उत्तराखंड में भी अनपढ़ व्यक्तियों के बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस – अब उत्तराखंड में भी अनपढ़ व्यक्तियों के ड्राइविंग लाइसेंस बन सकेंगे। मानवाधिकार आयोग के निर्देश के बाद अपर सचिव परिवहन नरेंद्र कुमार ने परिवहन आयुक्त को इस बाबत पत्राचार किया है। जिसमें अनपढ़ व्यक्तियों को कंप्यूटर टेस्ट की जगह वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। आयोग ने यह निर्देश आरटीआइ कार्यकर्ता मो. आशिक की शिकायत के क्रम में जारी किए।
बहुचर्चित Vanantara Case में आज होनी गवाहों की गवाही – कोटद्वार में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में चल रहे बहुचर्चित वनंतरा प्रकरण में सोमवार को मामले से संबंधित गवाहों की गवाही की जानी है। बता दें कि लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगाभोगपुर स्थित वनंतरा रिसार्ट में कार्यरत रिसेप्सनिस्ट की पिछले साल 18 सितंबर 2022 को हत्या कर दी गई थी। प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित की है।
आज कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा का अलर्ट – आज यानी सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इससे पहले रविवार को प्रदेश के अधिकांश जनपदों में दोपहर बाद हल्की धूप खिलने और बादल छाये रहने से उमस और गर्मी ने बेहाल किया। वहीं 19 जुलाई से भारी वर्षा के चक्र में कुछ कमी आने का अनुमान है।
आज कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा का अलर्ट – आज यानी सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इससे पहले रविवार को प्रदेश के अधिकांश जनपदों में दोपहर बाद हल्की धूप खिलने और बादल छाये रहने से उमस और गर्मी ने बेहाल किया। वहीं 19 जुलाई से भारी वर्षा के चक्र में कुछ कमी आने का अनुमान है।
Kedarnath Dham में फोटोग्राफी पर प्रतिबंध – केदारनाथ मंदिर में फोटोग्राफी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसके लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने साइन बोर्ड भी लगा दिए हैं। कुछ दिन पहले ही में केदारनाथ धाम में एक महिला द्वारा गर्भ गृह में नोट बरसाने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हुआ था। मंदिर समिति ने पुलिस को भी कार्रवाई करने को कहा था।
स्टिंग प्रकरण में आज फैसला सुना सकती है सीबीआइ कोर्ट – वर्ष 2016 में हुए स्टिंग आपरेशन प्रकरण में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत विधायक मदन बिष्ट पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश कुमार के वॉइस सैंपल को लेकर सीबीआइ कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकती है। मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक स्टिंग सामने आया था। इसमें मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी सरकार को बचाने के लिए विधायकों का मोल भाव करते दिखाए गए थे।
सावन के सोमवार पर शिव मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ – मैदानी क्षेत्र में सावन का दूसरा जबकि पर्वतीय क्षेत्र का पहला सोमवार आज है। शिव मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ है। भगवान आशुतोष की ससुराल कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों की रौनक देखते ही बन रही है।
हरियाली शांति समृद्धि का प्रतीक लोकपर्व हरेला आज – हरियाली शांति समृद्धि का प्रतीक लोकपर्व हरेला आज मनाया जा रहा है। यह पर्व खासकर कुमाऊं में मनाया जाता है। आज घर-घर में हरेला पूजन किया जाएगा और उसके बाद पौधे रोपे जाएंगे। निरंजनपुर मंडी में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पौधारोपण करेंगे। साथ-साथ काश्तकारों को संबोधित करेंगे।
परवान चढ़ा प्यार, हुआ दुष्कर्म, BBA की छात्रा ने जन्मी बेटी
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।