
डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला के दो होनहार छात्रों – सत्यम कुमार और आरती – को वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित ‘साईं सृजन सम्मान’ प्रदान किया गया। यह सम्मान साईं सृजन पटल द्वारा आयोजित समारोह में दिया गया, जो साहित्य, सृजन और समाज में सकारात्मक बदलाव को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में साईं सृजन पटल के संयोजक प्रो. के.एल. तलवाड़ ने सम्मानित स्वयंसेवियों को बधाई देते हुए कहा कि यह मंच केवल साहित्य और रचनात्मक लेखन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं के सामाजिक योगदान को भी मान्यता देता है। उन्होंने कहा कि “सत्यम और आरती ने अपने कार्यों से यह सिद्ध किया है कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में परिवर्तन लाने का वास्तविक माध्यम है।”
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी.पी. भट्ट ने बताया कि साईं सृजन पटल से प्राप्त पत्र और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों की अनुशंसा के आधार पर इन दोनों छात्रों का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान छात्रों को और अधिक प्रेरित करते हैं और समाज सेवा के कार्यों में उनकी रुचि बढ़ाते हैं। सम्मानित स्वयंसेवियों के योगदान पर यदि दृष्टि डालें, तो सत्यम कुमार ने न केवल महाविद्यालय और क्षेत्रीय एनएसएस शिविरों में सक्रिय भागीदारी की, बल्कि स्वैच्छिक रक्तदान जैसे अभियानों में भी युवाओं को प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने हिमाचल प्रदेश के रीजनल माउंटेनियरिंग सेंटर में पर्वतारोहण प्रशिक्षण और उत्तराखंड के शिवपुरी में रिवर राफ्टिंग जैसे साहसिक कार्यक्रमों में भी भाग लेकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
वहीं, आरती ने भी विभिन्न एनएसएस शिविरों में सहभागिता करते हुए जनजागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने आमजन को स्वच्छता, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता से जुड़े अभियानों से जोड़कर उल्लेखनीय योगदान दिया। इसके साथ ही, उन्होंने राज्य स्तरीय साहसिक प्रशिक्षण में भी भाग लिया, जो उनकी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। इन दोनों स्वयंसेवियों को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी सम्मान के रूप में मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और ₹501 की नकद राशि भेंट की गई। इस अवसर पर राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. सुनैना रावत और महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किरण जोशी ने भी बधाई दी और कहा कि यह सम्मान अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा।
साईं सृजन पटल के मीडिया प्रभारी अंकित तिवारी ने जानकारी दी कि यह सम्मान अब हर वर्ष विभिन्न महाविद्यालयों के सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवियों को प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “यह पहल युवाओं में सेवा की भावना को बढ़ावा देने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।” सम्मान समारोह में नीलम तलवाड़, हेमंत हुरला और इंसाइडी क्रिएटिव मीडिया का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने इस आयोजन को युवाओं के लिए प्रेरक बताया और कहा कि ऐसे सम्मान समाज में सेवा और समर्पण की परंपरा को जीवित रखते हैं।