
आशीष तिवारी निर्मल
लालगांव, रीवा (मध्य प्रदेश), मो. 8602929616
उम्र कट रही है उनकी बस इस मलाल में,
दूल्हा बन सके न वो चालीस साल में।
रो रहे हैं वो कुछ इस क़दर अब तलक,
जैसे आए हुए हों किसी के इंतिक़ाल में।
हो न पाएगी शादी, जानते हैं पर मानते नहीं,
दिन कट रहे हैं उनके लुगाई के ही ख्याल में।
होने पाए उनकी शादी यदि अब भी तो,
दर्जनों बच्चों के बाप बनेंगे वो एक ही साल में।
“शादी कब कर रहे हो?” यह सुनते ही,
सुन्न पड़ जाते हैं वो लोगों के ऐसे सवाल में।