
🌟🌟🌟
देहरादून के परम विहार क्षेत्र में संरक्षित पशु के अवशेष मिलने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने देर रात सड़क पर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स बुलाकर हालात नियंत्रित किए, जबकि मीट की दुकानों की जांच का अभियान आज से शुरू होगा।
- परम विहार में मिले अवशेष के बाद मीट की दुकानें बंद, तनाव बढ़ा
- बजरंग दल कार्यकर्ताओं का सड़क पर प्रदर्शन, जाम; फोर्स तैनात
- सड़क पर लेटकर कार्यकर्ताओं ने रोक दिया ट्रैफिक, पुलिस ने संभाली स्थिति
- लाइसेंस न दिखाने पर कई मीट दुकानों पर हंगामा, जांच टीम मौके पर
- आज से अभियान: नगर निगम और पुलिस मिलकर जांच करेगी सभी दुकानों की
देहरादून। राजधानी देहरादून में बुधवार रात उस समय तनाव फैल गया जब परम विहार क्षेत्र में संरक्षित पशु के कटान से संबंधित अवशेष मिलने की सूचना फैली। मौके पर बड़ी संख्या में जुटे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कटान का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। विरोध बढ़ने पर कार्यकर्ता सहारनपुर रोड तक पहुंच गए और सड़क पर ही धरने पर बैठकर ट्रैफिक रोक दिया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो कुछ कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए, जिससे जाम की स्थिति और गंभीर हो गई।
स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान कई मीट की दुकानों पर लोगों ने लाइसेंस दिखाने की मांग की, लेकिन कई दुकानदार दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इससे गुस्सा और भड़क गया और तत्काल कई दुकानें बंद कराई गईं।
Government Advertisement
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर ही चिकित्सकों की टीम बुलवाकर मीट दुकानों की जांच प्रक्रिया शुरू करवाई। सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि दुकानों में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर उन्हें सील किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि गुरुवार से नगर निगम के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र में अभियान चलाया जाएगा और जिन दुकानों में लाइसेंस नहीं मिला या नियम टूटे पाए गए, उन पर सख्त कार्रवाई होगी।
रात करीब पूरे समय तनाव बना रहा और अतिरिक्त फोर्स की तैनाती के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका। पुलिस अब मामले में अवशेष की जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्रों की दुकानों का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।





