सलाम है इन विद्यार्थियों की प्रतिभा को

सलाम है इन विद्यार्थियों की प्रतिभा को… संदीप ने आगामी वर्ष बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को भी प्रेरणा देते हुए कहा कि बच्चे यदि हर दिन एक रूटिन बनाकर और एक निर्धारित…
जब इरादा बुलंद हो तो हर असंभव कार्य संभव हो पाना सुनिश्चित हो ही जाता है। जी हाँ, गाँव की लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन अंक हासिल कर एक संदेश दिया है विद्यार्थियों को कि यदि वर्षभर हम हर एक दिन बेहतर ढ़ंग से अध्ययन करते रहें तो एक दिन यकीनन हमारा परीक्षा परिणाम शानदार आ सकता है।
बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का जब परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो इन विद्यार्थियों की ख़ुशी का ठिकाना ना रहा,बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सिमरा गाँव निवासी इन विद्यार्थियों का क्रमवार बेहतर अंक इस प्रकार रहा- अंजली कुमारी- 402, ख़ुशी कुमारी-367, अन्नू कुमारी-350, मनिषा कुमारी-309, काजल कुमारी-308, संजीत कुमार-303, अंजू कुमारी-303, रंगीला कुमारी-273, इन विद्यार्थियों के प्राप्तांक को देखकर इनके शैक्षणिक संस्थान गुरु दीक्षा क्लासेज के संचालक संदीप कुमार अत्यंत हर्षित हैं।
संदीप ने कहा, कि मेरे शैक्षणिक संस्थान में महज आठ ही विद्यार्थी थे, पर इन विद्यार्थियों से ही बहुत उम्मीदें थीं। गुरू दीक्षा क्लासेज के संचालक संदीप ने कहा कि मैं इन विद्यार्थियों की सफलता का शत प्रतिशत श्रेय अपने विद्यार्थियों को ही देता हूँ, इन बच्चों ने हर दिन ब्रह्मुहर्त में उठकर पढ़ाई की थी। वर्षभर इन्होंने मेहनत की आज बेहतर परिणाम सामने है।
संदीप ने आगामी वर्ष बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को भी प्रेरणा देते हुए कहा कि बच्चे यदि हर दिन एक रूटिन बनाकर और एक निर्धारित लक्ष्य लेकर चलें तो यकीनन आने वाले समय में बेहतर अंक हासिल किया जा सकता है। संदीप ने कहा ऐसी कोई लक्ष्य नहीं जो चाहने से पाया जा सकता नहीं, बस ज़रूरत है हर दिन पूरे डेडिकेशन से लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रयास करने की।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।