
रुद्रपुर | रुद्रपुर में काशीपुर बाईपास रोड पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब चलती कार अचानक आग की चपेट में आ गई। आवास विकास कॉलोनी निवासी बलविंदर सिंह चावला अपनी कार से बाजार की ओर जा रहे थे कि तभी वाहन से अचानक धुआं उठने लगा। धुआं देखते ही उन्होंने तुरंत कार को साइड में रोका और बिना देर किए बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। उनकी यह तत्परता उन्हें किसी गंभीर दुर्घटना से बचा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में अचानक उठीं आग की लपटों ने मौके पर लोगों को चौका दिया।
आसपास मौजूद स्थानीय व्यापारी तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। उनकी तत्परता से आग को फैलने से रोक लिया गया, वरना घटना और भी गंभीर परिणाम दे सकती थी। हालांकि घटना की सूचना स्थानीय फायर स्टेशन तक नहीं पहुंच सकी। एफएसओ महेश चंद्र ने बताया कि उन्हें इस आगजनी की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। बावजूद इसके, स्थानीय लोगों की सतर्कता और तेजी से की गई कार्रवाई ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। कार को आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि कोई तकनीकी खराबी इस घटना की वजह हो सकती है।
घटना के बाद स्थानीय निवासियों में भी वाहन सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि समय-समय पर वाहन की सर्विसिंग और जांच कराना बेहद जरूरी है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। बुजुर्ग चालक बलविंदर सिंह चावला की सूझबूझ और स्थानीय व्यापारियों की तत्परता ने मिलकर जिस घटना को संभाला, वह क्षेत्र में राहत की खबर साबित हुई।





