
रूद्रपुर में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस एवं 27 जनवरी को मनाए जाने वाले समान नागरिक संहिता (यूसीसी) स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों आयोजनों को भव्य एवं सुव्यवस्थित रूप से मनाने के निर्देश दिए गए।
- 26 जनवरी को पुलिस लाइन में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह
- 25–26 जनवरी को राजकीय भवन होंगे रोशनी से जगमग
- 27 जनवरी को तहसीलों व नगर निकायों में मनाया जाएगा यूसीसी स्थापना दिवस
- विद्यालयों में निबंध, भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिताओं के निर्देश
रूद्रपुर। अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला सभागार में गणतंत्र दिवस तथा 27 जनवरी को मनाए जाने वाले समान नागरिक संहिता (यूसीसी) स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के समस्त राजकीय भवनों को 25 एवं 26 जनवरी को सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक कम वोल्टेज बल्बों एवं एलईडी लाइटों से प्रकाशमान किया जाए।
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे जनपद के सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाइन में आयोजित होगा, जहां पूर्वाह्न 11 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस परेड, विकास परख झांकी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने तथा विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।
Government Advertisement...
उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्रॉस कंट्री रेस आयोजित कराने तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में निबंध, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 27 जनवरी को जनपद की सभी तहसीलों एवं नगर निकायों में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, बाल विकास, पुलिस आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां यूसीसी पंजीकरण के साथ-साथ यूसीसी फीडबैक फॉर्म भी भरवाए जाएंगे।
मुख्य शिक्षा अधिकारी को शिक्षण संस्थानों में यूसीसी विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के.के. अग्रवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सी.पी. कोठारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला युवा कल्याण अधिकारी बी.एस. रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा वर्चुअल माध्यम से उप जिलाधिकारी, शिक्षा अधिकारी एवं नगर निकाय अधिकारी भी बैठक से जुड़े।





