
- रुद्रपुर में जमीन विवाद: युवक ने जीजा पर करोड़ों की धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया
- जमीन घोटाले का सनसनीखेज मामला: मां की बीमारी का फायदा उठाकर करोड़ों की संपत्ति बेचने का आरोप
- परिवार में ही छल! जीजा पर 20 लाख का लोन और करोड़ों की जमीन औने-पौने दामों में बेचने का आरोप
- रुद्रपुर में करोड़ों की संपत्ति का खेल: युवक ने बहन-जीजा पर साजिश रचने का आरोप लगाया
रुद्रपुर | रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भदईपुरा निवासी एक युवक ने अपने ही जीजा पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पीड़ित युवक संतोष कुमार का कहना है कि उसकी मां के नाम पर दर्ज चार करोड़ रुपये की बहुमूल्य जमीन को उसके जीजा ने महज 30 लाख रुपये में बेच दिया। इतना ही नहीं, इससे पहले आरोपी ने चुपचाप जमीन के कागजातों पर 20 लाख रुपये का लोन भी ले लिया था, जिसकी जानकारी परिवार को समय रहते नहीं दी गई। मामला सामने आने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
संतोष कुमार ने बताया कि उसकी बहन का विवाह 23 वर्ष पहले बहेड़ी (बरेली) के निवासी एक व्यक्ति से हुआ था। विवाह के कुछ वर्ष बाद बहन, जीजा और उनके बच्चे रुद्रपुर आकर उन्हीं के साथ रहने लगे। परिवार ने बहन और जीजा को भदईपुरा में साढ़े पांच लाख रुपये की लागत से एक प्लाट भी उपलब्ध कराया ताकि वे सुरक्षित और सहज रूप से रह सकें। संतोष के अनुसार उसकी मां चमेली देवी शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार हैं। इसी स्थिति का फायदा उठाकर जीजा ने पहले वर्ष 2018 में मां को बैंक ले जाकर जमीन के कागजातों पर 20 लाख रुपये का लोन ले लिया।
Government Advertisement
किश्तें जमा न होने पर बैंक की ओर से नोटिस आया, तब जाकर परिवार को इसका पता चला। इस आर्थिक संकट से निपटने के लिए संतोष व उसके भाइयों ने बहेड़ी में दो एकड़ जमीन बेचकर ब्याज सहित 24 लाख रुपये बैंक को चुकाए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पांच अप्रैल 2025 को जब घर में कोई नहीं था, तब जीजा, बहन और छोटी बहन मिलकर उसकी मां को ‘विधवा पेंशन के कागजात’ बनवाने के बहाने घर से ले गए और उसी दौरान मां के नाम दर्ज चार करोड़ की जमीन को महज 30 लाख रुपये का दिखाकर फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बेच दिया। यह सौदा पूरी तरह संदेहास्पद और नियोजित साजिश जैसा प्रतीत होता है। इतना ही नहीं, घटना के तीन दिन बाद आठ अप्रैल को आरोपी जीजा ने एक बार फिर उसकी मां को अपने साथ ले जाकर दो बीघा जमीन अपने नाम ट्रांसफर करा ली।
जब परिवार को इसकी जानकारी मिली तो संतोष और उसके भाइयों ने विरोध किया। इसके बाद से आरोपी जीजा उन पर दबाव बनाने और धमकाने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित युवक ने पुलिस से मामले की गंभीर जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्राप्त शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी एवं संबंधित धाराओं में मुकदमे की जांच शुरू कर दी है। मामला पारिवारिक संबंधों में अविश्वास और लालच के जुड़े बेहद संवेदनशील प्रश्न भी खड़ा करता है, और पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर गहरी चर्चा बनी हुई है।
सूचना विभाग में चल रही कारगुजारियों से संबंधित समाचार
- क्लिक करें- सूचना विभाग : पारदर्शिता का खोखला ढांचा और आरटीआई की अनदेखी
- क्लिक करें- डीजी बंशीधर तिवारी के कार्यकाल में बढ़ी अपारदर्शिता की शिकायतें
- क्लिक करें- सितम्बर 2022 : सूचना विभाग सवालों के घेरे में
- क्लिक करें- RTI : 12 रूपये लेकर भी कागजों में गुमराह कर रहा है सूचना विभाग
- क्लिक करें- सीएम पोर्टल बना अफसरों का आरामगाह





