
रुद्रप्रयाग जनपद में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत सौंराखाल और तुनेटा में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए। शिविरों के माध्यम से सैकड़ों ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला और अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता से अभियान जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण का प्रभावी माध्यम बना।
- सौंराखाल शिविर में 205 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित
- 68 में से 45 समस्याओं का मौके पर निस्तारण
- तुनेटा शिविर में 40 में से 22 शिकायतें तत्काल हल
- प्रशासन गांव की ओर अभियान से बढ़ी जनसुविधा
रुद्रप्रयाग। मा० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार आम जनमानस को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने तथा जनसमस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से प्रदेशभर में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन के कुशल नेतृत्व में जनपद की 27 न्याय पंचायतों में चरणबद्ध रूप से बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 31 जनवरी 2026 को न्याय पंचायत सौंराखाल के राजकीय इंटर कॉलेज, सौंराखाल में “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया।
शिविर की अध्यक्षता मा० विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत चौधरी ने की। उन्होंने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराया जाए। शिविर में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, उद्योग, समाज कल्याण, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभाग (आयुष्मान आरोग्य शिविर), राजस्व, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, पूर्ति विभाग सहित अनेक विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया।
Government Advertisement...
शिविर के माध्यम से 205 से अधिक ग्रामीणों को वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड, आधार सेवाएं, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र, यूसीसी पंजीकरण, राशन कार्ड ई-केवाईसी, एलपीजी केवाईसी, स्वरोजगार एवं आजीविका योजनाओं सहित विभिन्न सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा मंच के माध्यम से योजनाओं की पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। शिविर के दौरान आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा कुल 68 समस्याएं प्रस्तुत की गईं, जिनमें से 45 समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
ग्रामीणों द्वारा विज्ञान प्रयोगशाला की व्यवस्था, मोटर पुल निर्माण, विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति, भवन मरम्मत, सोलर लाइट, विद्युत आपूर्ति, सड़क डामरीकरण, पेयजल व्यवस्था, मुआवजा और गौशाला से संबंधित समस्याएं प्रमुख रूप से उठाई गईं। इस अवसर पर विधायक भरत चौधरी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर जनसमस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है, जिससे आमजन को कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने क्षेत्र की पेयजल और पुल निर्माण से संबंधित योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी दी।
इसके अतिरिक्त जखोली विकासखंड की तुनेटा ग्राम पंचायत में भी “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी जखोली श्री भगत सिंह फोनिया ने की। शिविर में प्राप्त 40 शिकायतों में से 22 का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया। शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इन शिविरों के माध्यम से शासन की योजनाएं और सेवाएं सीधे जनता तक पहुंचाकर सुशासन की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाया गया।






