
- यौन उत्पीड़न रोकथाम अधिनियम-2013 पर दी गई विस्तृत जानकारी
- डीएलएसए की कार्यशाला में अधिकारियों-कर्मचारियों को जागरूक किया गया
- पीएलवी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया संवेदनशील संदेश
रुद्रप्रयाग।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन और माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायाधीश रुद्रप्रयाग के मार्गदर्शन में बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार, रुद्रप्रयाग में कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यशाला का सफल आयोजन हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती पायल सिंह ने की।
इस कार्यशाला में “कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न रोकथाम, निषेध और निवारण अधिनियम 2013” के प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को बताया गया कि यह अधिनियम महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए एक सशक्त कानूनी ढांचा उपलब्ध कराता है। कार्यशाला में अधिकारियों और कर्मचारियों को महिलाओं के अधिकार, रोकथाम संबंधी उपाय, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया और आंतरिक शिकायत समिति (ICC) की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।
Government Advertisement
सचिव श्रीमती पायल सिंह ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए सम्मानजनक, सुरक्षित और संवेदनशील वातावरण तैयार करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार का यौन उत्पीड़न कानूनन दंडनीय अपराध है, और इसके विरुद्ध शिकायत दर्ज करना हर महिला का वैधानिक अधिकार है।
कार्यक्रम की विशेषता उस समय देखने को मिली जब प्राधिकरण से संबद्ध पैरा लीगल वालंटियर्स (PLVs) द्वारा एक प्रभावी और संदेशप्रद नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक के माध्यम से कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के विभिन्न रूपों, शिकायत प्रक्रिया तथा उपलब्ध कानूनी सहायता को सहज और सरल तरीके से दर्शाया गया, जिससे प्रतिभागियों में जागरूकता बढ़ी।
सूचना विभाग में चल रही कारगुजारियों से संबंधित समाचार
- क्लिक करें- सूचना विभाग : पारदर्शिता का खोखला ढांचा और आरटीआई की अनदेखी
- क्लिक करें- डीजी बंशीधर तिवारी के कार्यकाल में बढ़ी अपारदर्शिता की शिकायतें
- क्लिक करें- सितम्बर 2022 : सूचना विभाग सवालों के घेरे में
- क्लिक करें- RTI : 12 रूपये लेकर भी कागजों में गुमराह कर रहा है सूचना विभाग
- क्लिक करें- सीएम पोर्टल बना अफसरों का आरामगाह
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य प्रतिभागी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उनके व्यवहार और कार्यस्थल संस्कृति को सकारात्मक दिशा मिलेगी। अंत में जिला सूचना अधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।





