
जोगीवाला स्थित आर.के.पुरम जनकल्याण समिति की मासिक बैठक में कॉलोनी सुरक्षा, शोर नियंत्रण और स्वच्छता को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रवेश द्वार पर गेट और सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
- आर.के.पुरम कॉलोनी में गेट और सीसीटीवी लगाने पर बनी सहमति
- डीजे की तेज़ आवाज़ और पार्किंग व्यवस्था पर जनकल्याण समिति सख्त
- बंदरों की बढ़ती समस्या पर कारगर कदम उठाने की मांग
- आर.के.पुरम जनकल्याण समिति की मासिक बैठक में कई प्रस्ताव पारित
(अंकित तिवारी)
देहरादून। जोगीवाला स्थित आर.के.पुरम जनकल्याण समिति की द्वितीय मासिक बैठक में कॉलोनी की सुरक्षा, शांति और सुव्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की शुरुआत समिति के सचिव प्रो. के.एल. तलवाड़ द्वारा प्रथम बैठक में लिए गए निर्णयों और उनके क्रियान्वयन की जानकारी प्रस्तुत करने से हुई। इसके पश्चात कोषाध्यक्ष श्रीमती नीलम तलवाड़ ने दिसंबर माह तक का आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा सदस्यों के समक्ष रखा, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया।
Government Advertisement...
बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर गेट लगाने को लेकर लिया गया, जिस पर उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपनी सहमति जताई। साथ ही कॉलोनी से सटे वेडिंग प्वाइंट में रात दस बजे के बाद डीजे बजाए जाने की स्थिति में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से कॉलोनी के इंट्री प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव भी बैठक में प्रमुखता से रखा गया। कई सदस्यों ने कॉलोनी में सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था और नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई। इसके अतिरिक्त, कॉलोनी में बंदरों की बढ़ती समस्या पर भी गंभीर चर्चा हुई और इससे निपटने के लिए प्रभावी और स्थायी समाधान खोजने पर जोर दिया गया।
कोटाबाग में विद्यार्थियों संग मुख्यमंत्री धामी ने सुना ‘मन की बात’
बैठक में समिति के संरक्षक एडवोकेट लाखी सिंह चौहान, पूर्व संरक्षक केशर सिंह ऐर, प्रो. डी.डी. मैठाणी, डॉ. एस.डी. जोशी, संजय वालिया, बिजेंद्र मेंगवाल, मनीष पटेल, मोहन चंद्र लोहनी, श्रीमती कमला चौहान, डॉ. कविता सिंह, श्रीमती रजनी अरोड़ा और श्रीमती किरन रावत सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के अंत में समिति की अध्यक्ष डॉ. कमलेश भारती ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बैठक का समापन किया।





