अपने आप को फिट रखने का संकल्प
चमोली। नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक पुरूष और महिलाओं की गोपेश्वर स्पोटर्स स्टेडियम से प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र रौली ग्वाड होते हुए वापस स्टेडियम तक ‘‘फ्रीडम रन’’ आयोजित की गई। जिसमें पुरूष वर्ग के लिए 7 किमी तथा महिला वर्ग के लिए 5 किमी दौड निर्धारित थी। पुरूष वर्ग में 103 तथा महिला वर्ग में 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दोनों वर्गो में फ्रीडम रन के प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेने एवं अपने आप को फिट रखने का संकल्प भी लिया गया।
वही दूसरी ओर युवा कल्याण एवं प्रारद विभाग चमोली द्वारा एनएसएस, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र, खेल, प्रान्तीय रक्षक दल, महिला एवं युवक मंगल दलों के सहयोग से गोपेश्वर स्पोर्टस स्टेडियम से गोपीनाथ होते हुए वापस स्टेडियम तक ‘‘फ्रीडम रन रैली’’ आयोजित की गई। फ्रीडम रन रैली में पुरूष व महिला सहित 158 लोगों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में लॉटरी के माध्यम से 5 पुरूष व 5 महिला प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा ‘‘फ्रीडम रन’’ (क्रॉसकंट्री दौड) और युवा कल्याण एवं प्रारद विभाग द्वारा ‘‘फ्रीडम रन रैली’’ का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी आनंद सिंह नयाल ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए सभी प्रतिभागियों का हौसला बढाया। इस दौरान कोविड नियमों का भी विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में युवा कल्याण विभाग के अधिकारी अरविन्द राणा, एस.एस भण्डारी, एन.सी.सी. के हरिराम कुमार, एनएसएस कॉडिनेटर पूजा राठौर, डा.प्रद्युम्न चौहान, डिस्ट्रक्टि प्रोजेक्ट ऑफिसर देवेन्द्र दानू, एएस बर्त्वाल, बीएस नेगी आदि मौजूद थे।
from- जिला सूचना अधिकारी, चमोली।