बंदरों के आतंक से त्रस्त आरकेपुरम के निवासियों को मिली राहत की उम्मीद

अंकित तिवारी
देहरादून| देहरादून शहर के आर.के.पुरम जोगीवाला क्षेत्र में बंदरों के बढ़ते आतंक से परेशान स्थानीय निवासियों को आखिरकार राहत की उम्मीद नजर आई है। गुरुवार को स्थानीय पार्षद वीरेंद्र वालिया के पुत्र एवं समाजसेवी मोन्टी वालिया तथा आर.के.पुरम के मीडिया प्रभारी प्रो. के.एल. तलवाड़ ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर मेयर सौरभ थपलियाल से मुलाकात की और क्षेत्रवासियों की समस्या से अवगत कराया।
प्रो. तलवाड़ ने बताया कि आर.के.पुरम एक शांतिपूर्ण आवासीय कॉलोनी है, लेकिन हाल के महीनों में यहां बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बंदर न केवल घरों में घुसकर सामान नष्ट कर रहे हैं, बल्कि रोकने पर लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक हो गई है। छतों पर रखी पानी की टंकियां, किचन गार्डन, केबल, गेट लाइट्स जैसी चीजें बंदरों द्वारा क्षतिग्रस्त की जा रही हैं। सुबह से लेकर रात तक झुंड के झुंड उत्पात मचाते हैं, जिससे लोगों का चैन-सुकून छिन गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मेयर सौरभ थपलियाल ने शीघ्र ही बंदर पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आर.के.पुरम क्षेत्र में अभियान चलाकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए ताकि निवासियों को राहत मिल सके। स्थानीय लोगों ने मेयर की इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही क्षेत्र को बंदरों के आतंक से मुक्ति मिलेगी