वर्षो इंतजार के बाद सुलेबट्टा-बेलहरिया सड़क का जीर्णोद्धार
गत लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम को भी उठाना पड़ा था फजीहत

अशोक शर्मा
गया, बिहार। जिले के बाराचट्टी प्रखंड स्थित सुलेबट्टा के निकट जीटी रोड से बेलहरिया तक जाने वाली जर्जर व नरक में तब्दील सड़क के निर्माण के लिए कवायद शुरू हो गई है। इस बरसात के मौसम में यह कहां तक व कैसे बन पाएगा इस पर सवालिया निशान लगा है? लेकिन स्थानीय बाराचट्टी विधायिका ज्योति मांझी ने आज सरवां बाजार के निकट आधारशिला रख कर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस मौके पर राजग गठबंधन से जुड़े प्रखंड व जिला स्तरीय कई लीडरान मौजूद थे। इनमें जदयू के प्रखंड अध्यक्ष व मुखिया विजय कुमार सिन्हा , बाराचट्टी विधायक प्रतिनिधि रामविलास शर्मा, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष हेमराज प्रसाद वर्मा आदि प्रमुख थे ।गौरतलब है कि 10 साल पूर्व से भी अधिक समय से इस सड़क की अवस्था जर्जर बना है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर अनेक संघर्ष भी किए गए।
बाराचट्टी विधायिका ने रखी आधारशिला, सालभर पूर्व जदयू नेत्री ने सीएम से लगाई थी गुहार…
कोरोनाकाल के पूर्व इस सड़क की जीर्णोंद्धार के लिए जीटी रोड को घंटों बाधित किया गया था तथा इस दौरान उग्र प्रदर्शन भी किया गया था ।जिसका नतीजा था कि दर्जनों लोग पर मुकदमे भी गए ।वहीं गत बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को सरवां बाजार में स्थानीय लोगों द्वारा घेराव किया। जिसके कारण उन्हें भारी फजीहत भी उठानी पड़ी थी।
स्थानीय लोगों ने यहां तक कि वोट बहिष्कार भी किया ।गत वर्ष जदयू नेत्री पूनम देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधे मुलाकात कर जर्जर सड़क की स्थितियों व उसके आम नागरिकों को हो रही परेशानी से अवगत करायी थी। स्थानीय नागरिकों व राजनेताओं के बीच काफी जद्दोजहद के बाद आज इसके निर्माण के प्रति आधारशिला रखकर कवायद की जा रही है।
हालांकि स्थानीय लोग आवाज उठ रहे हैं कि क्या इस बरसात के मौसम में इसका जीर्णोद्धार हो पाएगा अथवा वही ‘ढाक के तीन पात’ वाली कहावत चरितार्थ होगी? वहीं कई लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ साधने की नियत से इस कार्य की शुरुआत बरसात में करने की बात कह रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जीटी रोड सुलेबट्टा से सरवां बाजार होते हुए बेलहरिया तक की सड़क की इतनी दयनीय दशा है कि पैदल चलना भी दुश्वार है। वहीं बाराचट्टी के इलाके में इस तरह की और भी सड़कें जर्जर है जो निर्माण का बाट जोह रही है।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
![]() |
From »अशोक शर्मादेवभूमि ब्यूरो चीफ, गयाAddress »बाराचट्टी, गया, बिहारPublisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|