
धर्म परिवर्तन : लड्डू खिलाकर किया बेहोश, फिर किया खतना, एसपी देहात पलाश बंसल बताते हैं कि युवक के आरोप वैसे तो निराधार हैं। उसने पूर्व में सब कुछ सहमति से करना स्वीकारा है। अब मुकदमे से बचने के लिए यह बात कह रहा है। फिर भी जांच के बाद ही कुछ तय किया जाएगा।
[/box]अलीगढ़। प्यार के लिए धर्म परिवर्तन कर धर्म सिंह से अब्दुल रहमान बने हरदुआगंज के युवक का प्रकरण 13 अक्तूबर को फिर बाहर आ गया। वह पूर्व मेयर शकुंतला भारती संग एसएसपी से मिलने पहुंचा। जहां लड़की पक्ष पर धर्म परिवर्तन व जबरन खतना कराने तक का आरोप मढ़ दिया।
साथ में कहा कि शादी का वायदा करने के बाद भी शादी न कर उसके खिलाफ बेटी संग छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इस मामले में जब एसएसपी ने जांच कराई ते आरोप निराधार पार गए। उजागर हुआ कि युवक ने प्यार की खातिर खुद ही धर्म परिवर्तन किया था। युवक ने एसएसपी को बताया कि गांव की दूसरे समुदाय की किशोरी से प्रेम संबंध होने पर किशोरी परिवार ने उस पर पाबंदी लगा दी।
डॉक्टर के घर छापा, दर्जनों पासपोर्ट और इस्लामिक लिट्रेचर बरामद
किसी तरह दोनों में बातचीत होती रही और मिलना भी हुआ। फिर परिवार ने शादी का वायदा कर जनवरी में उसे क्वार्सी के वहीद नगर बुलाया गया। जहां एक कार्यक्रम में उसे नशीला लड्डू खिलाकर बेहोश कर उसका उसका खतना कर दिया। इसके बाद 24 मई को धोखाधड़ी कर 10 रुपये के नोटरी स्टांप पर शपथ पत्र ले लिया।
थाने में भी दबाव बनाकर उसकी सहमति ले ली। फिर शादी करने के बजाय बेटी संग छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मामले में पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि पीड़ित दहशत में है। एसएसपी ने एसपी देहात को जांच के आदेश दिए। बाद में उजागर हुआ कि युवक पूर्व में खुद 24 मई को धर्म परिवर्तन संबंधी पत्र डीएम को दे चुका है।
उस समय यह भी स्वीकारा था कि सब अपनी मर्जी से कर रहा है। कोई दबाव नहीं है। साथ में जांच में उजागर हुआ कि वहीद नगर के जिस मकान पर खतना होना बताया गया है, वह जनवरी से बंद है। एसपी देहात पलाश बंसल बताते हैं कि युवक के आरोप वैसे तो निराधार हैं। उसने पूर्व में सब कुछ सहमति से करना स्वीकारा है। अब मुकदमे से बचने के लिए यह बात कह रहा है। फिर भी जांच के बाद ही कुछ तय किया जाएगा।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।