राजनंदन सहिनी ने किया अपने गांव का नाम रोशन
अर्जुन केशरी
गया, बिहार। गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत ग्राम बुमेर के छात्र को नीट में सफलता मिलने से पूरे गांव के लोगों में दिखी खुशी की लहर।मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की एक साधारण परिवार से राजनंदन साहनी (सन्नी) ने वर्ष 2022 के नीट प्रतियोगिता परीक्षा में 608 अंक लाकर सफलता प्राप्त किया है।
यह समाचार पाकर पूर्व प्रमुख पति तिलेश्वर सिंह भोक्ता एवं वर्तमान पंचायत समिति गीता देवी ने आकर साहनी को बधाई दी और सफलता समारोह का आयोजन किया। उन्होंने यह कहा किया पूरे पंचायत में पहला छात्र है जो डॉक्टर (एमबीबीएस) बनेंगे और हमारे समाज का नाम रोशन करेंगे जिस पर हमें गर्व है।
इस आयोजन में ग्रामीण के बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी लोगों ने भी आकर उनके पूरे परिवार को बधाई दी और छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की छात्र के पिता राजेंद्र प्रसाद एवं एवं माता सुनीता कुमारी शिक्षक के पद पर प्राथमिक विद्यालय धनावां में कार्यरत है तथा इनके बड़े सुपुत्र कुंदन साहनी का भी इसी सप्ताह में रेलवे में जेई के पद पर नियुक्त हुआ है।
जिससे उनके पूरे परिवार में खुशियों की लहर है छात्र राजनंदन साहनी ने कहा कि मैं अपने क्षेत्रों में ही अच्छा डॉक्टर बनकर अपने गांव वासियों का निशुल्क सेवा करूंगा और सभी जरूरतमंद तक चिकित्सा पहुंचाऊंगा वह अपने पूरे परिवार और गांव वासियों का आशीर्वाद पाकर अपने आप को सौभाग्यशाली बताया।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीवरिष्ठ संवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|