
कोटा में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक कुम्भ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूलिया के अध्यापक राजेश कुमार शर्मा को उनके शैक्षिक नवाचारों के लिए राष्ट्रीय क्रांतिकारी नवाचारी शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में देश के 15 राज्यों से चयनित 240 शिक्षकों को शिक्षा, समाज और पर्यावरण में योगदान के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
- शिक्षा सागर फाउंडेशन ने 15 राज्यों के 240 शिक्षकों को किया सम्मानित
- कोटा में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ शिक्षक कुम्भ का भव्य आयोजन
- झालावाड़ जिले के कई शिक्षक राष्ट्रीय मंच पर हुए सम्मानित
- शैक्षिक नवाचार और सामाजिक सरोकारों के लिए मिला सम्मान
भवानीमंडी। शिक्षा सागर फाउंडेशन राजस्थान द्वारा शिक्षा नगरी कोटा में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय स्तर के शिक्षक कुम्भ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूलिया के अध्यापक राजेश कुमार शर्मा को राष्ट्रीय क्रांतिकारी नवाचारी शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान, नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियों तथा सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन कोटा के विनोबा भावे नगर में किया गया, जहाँ देश के 15 राज्यों से आए 240 चयनित नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इन शिक्षकों का चयन उनके शैक्षिक प्रयोगों, सामाजिक सरोकारों, पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए गए कार्यों के आधार पर किया गया। राजेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन शिक्षकों के अनुभव साझा करने, नवाचारों को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने और शिक्षा को नई दिशा देने के उद्देश्य से किया गया। इस अवसर पर झालावाड़ जिले से अन्य सम्मानित शिक्षकों में सुनील राठौर, वीरेन्द्र कुमार शृंगी, गिरिराज नागर, लोकेश पोटर एवं किरण चौधरी शामिल रहे, जिससे जिले का गौरव राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा।
सम्मान समारोह में मंचासीन अतिथियों में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कोटा रामचरण मीणा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, शिक्षा सहकारी 696 के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल, भाजपा देहात उपाध्यक्ष नंदकिशोर मालव, शिक्षा सागर फाउंडेशन के संस्थापक शैलेश प्रजापति, पारिवारिक वानिकी प्रदेश युवा समन्वयक विकास गोदारा, धाकड़ महासभा प्रदेश कोषाध्यक्ष किशन मालव, युवा साहित्यकार हेमराज सिंह, समाजसेवी पुष्पेंद्र चौधरी, केबीसी विजेता शोभा कंवर, राज्य पुरस्कृत शिक्षक एवं शिक्षाविद् महावीर काबरा, फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रेरक नन्दी बहुगुणा तथा गायत्री मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा राजेश कुमार शर्मा को सम्मान पत्र, मोमेंटो और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान प्राप्त होने पर शिक्षा जगत, साहित्यकारों, सामाजिक संगठनों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयाँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि क्षेत्र के शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत भी है, जो नवाचार और समर्पण के साथ शिक्षा को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संदेश देता है।








