संदिग्ध हालात में रेलवे कैंटीन कर्मी की मौत, झकरकटी में मिला शव…
संदिग्ध हालात में रेलवे कैंटीन कर्मी की मौत, झकरकटी में मिला शव… परिजनों का कहना था कि उसके शरीर पर रगड़ के और सिर पर चोट थी, जिससे हत्या किए जाने के आशंका है। हालांकि बाबूपुरवा पुलिस का कहना है कि युवक हादसे का शिकार हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी के कारण कोमा में जाने और मौत की बात सामने आई है।
कानपुर। कानपुर में रेलवे की कैंटीन के एक कर्मचारी का शव झकरकटी बस अड्डे पर पड़ा मिला। बस अड्डा कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करने के साथ ही परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की हालत देखकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बहराइच के थाना रानीपुर के गुदुवापुर गांव निवासी राजन सिंह (42) प्रयागराज से मेरठ के बीच ट्रेन में ठेकेदार के अधीन कैंटीन में काम करता था। वह चार भाइयों भूपाल सिंह, विजय सिंह, चंदन सिंह में तीसरे नंबर का था। भूपाल ने बताया कि बुधवार को राजन की परिजनों से बात हुई और कहा कि काम ठीक नहीं चल रहा है, इसलिए घर लौटकर आ रहा हूं।
भूपाल के मुताबिक वह सेंट्रल स्टेशन उतरे और वहां से झकरकटी बस अड्डे पहुंचे। इसके बाद मोबाइल से बात ही नहीं हो पाई। गुरुवार सुबह राजन की पत्नी रिंकी के पास पुलिस का फोन आया और उसकी तबीयत खराब होने की बात कही गई। तीनों भाई कानपुर पहुंचे तो राजन की मौत की जानकारी देकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया जहां उन्होंने शव की शिनाख्त की।
परिजनों का कहना था कि उसके शरीर पर रगड़ के और सिर पर चोट थी, जिससे हत्या किए जाने के आशंका है। हालांकि बाबूपुरवा पुलिस का कहना है कि युवक हादसे का शिकार हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी के कारण कोमा में जाने और मौत की बात सामने आई है। फिर भी आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही परिवार की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
समाज में स्त्रियों का महत्व दर्शाती है नवरात्रि : डॉ. अंजना तिवारी