
सुनील कुमार माथुर
प्रकाशक सलिला संस्था, जिला सलूम्बर (राजस्थान) द्वारा प्रकाशित ‘सलिला प्रवाह’ का यह अंक साहित्यकार श्याम पलट पांडेय पर केंद्रित है। यह अंक 16वें राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन 2025 पर आधारित है, जिसे डॉ. विमला भंडारी ने संपादक प्रकाश तातेड़ के माध्यम से प्रेक्षा विश्व भारती, कोबा, अहमदाबाद में 5 से 7 अक्टूबर तक अणुव्रत लेखक मंच द्वारा आयोजित लेखक सम्मेलन–2025 में भेंट किया।
52 पृष्ठों की इस पुस्तक में गागर में सागर भरने का सफल प्रयास किया गया है। इसमें सरस्वती वंदना, संस्था गीत, संवाद सेतु, 15वाँ राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन, पुस्तक चर्चा, संगोष्ठी, परिसंवाद की रिपोर्ट, साक्षात्कार, बाल कविताएँ, शब्द पहेली, रास्ता खोजें, शब्दायन (पाठकों के पत्र), समीक्षा संकुल, बाल संस्कारों के स्रोत, भावों की सरिता, बाल साहित्य के समर्पित साधक डॉ. राष्ट्र बंधु तथा हमारे गौरव डॉ. शकुंतला कालरा पर व्यापक सामग्री प्रस्तुत की गई है।
Government Advertisement...
इसी क्रम में बाल साहित्य को समर्पित श्याम पलट पांडेय पर 12 पृष्ठों की सामग्री दी गई है। एक पृष्ठ पर हमारे रचनाकार तथा शेष 11 पृष्ठों में उनका संक्षिप्त जीवन परिचय, साक्षात्कार, बाल कहानी, कविता, अंग्रेजी कविता और पहेलियाँ प्रकाशित की गई हैं। एक पृष्ठ में खबरों की दुनिया के अंतर्गत समाचार पत्रों की कतरनें शामिल की गई हैं। कुल चार पृष्ठ कवर पृष्ठ हैं, जिनमें अंतिम पृष्ठ पर जीवन बांसुरी की धुन शीर्षक के साथ बड़े रचनाकारों के चित्र प्रकाशित किए गए हैं।
सलिल प्रवाह पत्रिका का यह अंक अत्यंत सराहनीय और संग्रहणीय है। पत्रिका का गेट-अप, मेक-अप, छपाई और कागज—सभी अत्यंत उत्कृष्ट स्तर के हैं। प्रधान संपादक डॉ. विमला भंडारी और संपादक प्रकाश तातेड़ का यह प्रयास प्रशंसनीय है।
प्रकाशक—सलिला संस्था, जिला सलूम्बर (राजस्थान)
प्रधान संपादक—डॉ. विमला भंडारी
संपादक—प्रकाश तातेड़
कम्प्यूटर ग्राफिक्स—गजेन्द्र दाहिमा
पृष्ठ संख्या—52
समीक्षक:
सुनील कुमार माथुर
सदस्य, अणुव्रत लेखक मंच
स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार
जोधपुर, राजस्थान









Nice