
मुजफ्फरपुर (बिहार)। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध लेखिका और कवयित्री डॉ. उषाकिरण श्रीवास्तव को प्रतिष्ठित ‘भारतीय माधव प्रसाद मिश्र बाल साहित्य शिखर सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मातेश्वरी विद्यादेवी बाल साहित्य शोध एवं विकास संस्थान, सिरसा (हरियाणा) द्वारा प्रदान किया गया।
स्वर्णिम कला केंद्र की अध्यक्षा एवं जीवनधारा नमामी गंगे की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (सह बिहार राज्याध्यक्ष) के रूप में सक्रिय डॉ. श्रीवास्तव को यह सम्मान बाल साहित्य और बाल कविता के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण, सृजनशील और प्रेरणादायक योगदान के लिए दिया गया है।
डॉ. उषाकिरण श्रीवास्तव को यह सम्मान मिलने पर साहित्य जगत में हर्ष की लहर है। साहित्यकार और इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक, अर्थ गंगा परियोजना की अतिरिक्त सहायक निदेशक डॉ. दिव्या स्मृति, संगीत सागर, निर्माण भारती के संपादक जी. एन. भट्ट, संस्थान के संयोजक राजकुमार निजात सहित कई साहित्यकारों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।
उनकी इस उपलब्धि से न केवल मुजफ्फरपुर बल्कि पूरा बिहार साहित्य जगत गौरवान्वित हुआ है।