अपराधराष्ट्रीय समाचार
बालश्रम को रोकना एक सामाजिक जिम्मेदारी
डायरेक्ट स्वयंसेवी संस्था ने बाल श्रम रोकने के लिए उठाया महत्वपूर्ण कदम
अर्जुन केशरी
डोभी, गया। गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत डायरेक्ट स्वयंसेवी संस्था के द्वारा नदरपुर गांव में बाल श्रम को रोकने के लिए करके उठाया महत्वपूर्ण कदम।
मिली जानकारी के मुताबिक डोभी प्रखंड के नदरपुर पंचायत निवासी स्वर्गीय कैलाश मंडल के पुत्र कपिल कुमार को 2019 में धावा दल के द्वारा डोभी से बालश्रम से मुक्त कराया गया था।
उस समय से इनकी देखरेख सेंटर डायरेक्ट समाज सेवी संस्था कर रही थी और आज उनके परिवार को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सेंटर डायरेक्ट समाज सेवी संस्था द्वारा आर्थिक सहायता देकर एक छोटा सा किराना दुकान खुलवाया।
इस संबंध में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर देवेंद्र कुमार ने बताया कि हमारा संस्था का उद्देश्य है कि जो बाल श्रम करते हैं उस बाल श्रम को किसी प्रकार रोकना और उसके परिवार को आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए स्वरोजगार उपलब्ध कराना।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »अर्जुन केशरीसंवाददाताAddress »बाराचट्टी, गया (बिहार)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|