
18 जून को अल्मोड़ा नगर में योग जनजागरूक रैली का किया जायेगा आयोजन, 20 को होगा रन फॉर योगा
आओ हम सब योग करें अभियान के तहत योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर 21 मई से निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन जहाँ नगर,पार्को,मैदान व विभिन्न शिक्षण संस्थानों में किया जा रहा है। वहीं शिविर संचालित करने के साथ -साथ योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षु घर-घर जाकर योग दिवस का निमंत्रण दे रहे है।
योग विज्ञान विभाग द्वारा इन योग शिविरों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। योग साधकों में 21 जून हेतु उत्साह नजर आ रहा है। 21 जून को इस अभियान का समापन एवं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन विश्वविद्यालय के सिमकनी मैदान में होगा। योग विज्ञान विभाग 21 जून भव्य बनाने हेतु तैयारियां कर रहा है।
इस हेतु अल्मोड़ा नगर के सभी विद्यालयों एवं समस्त संस्थानों को आमंत्रण पत्र प्रेषित किये जा रहे हैं साथ ही योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षु गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को योग के प्रति जागरूक कर 21 जून को सामूहिक योगाभ्यास हेतु आमन्त्रण दे रहे हैं। इसी क्रम में आज योग विभाग द्वारा बालिका इंटर कॉलेज, स्प्रिंग डेल्स, आर्य कन्या, शारदा पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल के साथ साथ अल्मोड़ा छावनी परिषद, 22 राजपूत रेजीमेंट, एनसीसी 24 एवं 77 बटालियन, आदि स्थानों पर 21 जून को योग करने हेतु आमंत्रित किया गया।
योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए 18 जून को योग विज्ञान विभाग द्वारा योग जनजागरूकता रैली निकाली जाएगी जिसमें अल्मोड़ा नगर की प्रबुद्ध जनता को आमंत्रित किया जाएगा। 20 जून को रन फ़ॉर योगा आयोजित किया जाएगा।
20 जून को ध्वनि वाहन द्वारा शहर में 21 जून को सिमकनि मैदान में पहुचने की अपील की जाएगी। उन्होंने आमजनमानस से अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ने की अपील की है।
शिक्षण संस्थानों में रजनीश जोशी ,लल्लन सिंह व गिरीश अधिकारी के नेतृत्व में निमंत्रण पत्र वितरित करने के साथ ही बबिता सुफयाल,ममता किरौला,आरती कनवाल ,प्रकाश सत्यवली ,बबिता कांडपाल ,सुरभि पालनी,श्वेता पुनेठा,संगीता रौतेला,अंजली किरण,अक्षय पांडेय,मीनाक्षी पांडेय,रश्मि बिनवाल,अमितेश सिंह,भावेश पांडेय,निर्मला पांडेय,रुचि शाह,ज्योति रावत,लता वाबड़ी,शीतल मेहता,मालती दानु,दीपक बिष्ट,विकास जोशी आदि सैकड़ो योग प्रशिक्षक शिविर लगाने के साथ ही घर -घर संपर्क कर रहे है।