
गया संवाददाता चन्दन कुमार की रिपोर्ट
गया जिला के बाराचट्टी ब्लॉक अंतर्गत पतलुका पंचायत के भावी उम्मीदवार श्याम बिहारी सिंह यादव जी पंचायत समिति से 29/10/2021 को अपना नामांकन दाखिल कराए है।जिसमे लगभग दो साव से भी अधिक लोग नामांकन दाखिल करते समय समर्थक में उपस्थित रहे।
इनका मुख्य उद्देश्य है ग्राम पंचायत का विकाश, राजनीति तो केवल एक माध्यम हैं इन्हें सेवा करने का एक मौका अवश्य दें।ग्राम पंचायत में इनसे अच्छा शिक्षित,संघर्षील, समाजवादी और विकाश करने वाला कोई उमिदवार नहीं है। इनका कहना है अगर जनता हमें चाहे तो पुरा पंचायत तथा ब्लॉक में विकास का ही काम होगा।