पुलिस ने संदिग्ध NRI की कोठी खंगाली, हाथ खाली
कोतवाल ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। एसपी क्राइम ने करीब दो घंटे तक वहां रहकर केस से संबंधित जानकारी जुटाई।
काशीपुर। जुड़का निवासी पूर्व ग्राम प्रधान व क्रशर मालिक महल सिंह के हत्याकांड में तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं। लोकेशन ट्रैस होने के बाद भी शूटर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। पुलिस संदिग्धों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। उधर, पुलिस ने शक के दायरे में आए एनआरआई की कोठी खंगाली और घरेलू नौकरानी और एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ की। एसपी क्राइम ने पुलिस टीम के साथ जुड़का पहुंचकर क्राइम सीन दोहराया।
ग्राम जुड़का निवासी पूर्व ग्राम प्रधान व क्रशर मालिक महल सिंह (64) की बीती 13 अक्तूबर को उनके घर पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों शूटर बाइक से फरार हो गए थे। इस मामले में महल सिंह के भतीजे कर्मपाल सिंह ने कनाडा में रह रहे गुलजारपुर निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ काले पर हत्या कराने का शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने हरजिंदर सिंह के केयर टेकर से भी पूछताछ की और उसका मोबाइल कब्जे में लेकर डाटा चेक किया। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने हरजिंदर सिंह की कोठी की तलाशी लेकर घरेलू नौकरानी व एक दूसरे नौकर से पूछताछ की। सर्विलांस के आधार पर संदिग्धों की लोकेशन पंजाब बॉर्डर पर मिलने की बात सामने आई थी लेकिन वे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े।
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। इस दौरान एसपी क्राइम एपी सिंह ने करीब दो घंटे तक वहां रहकर केस से संबंधित जानकारी जुटाई। एसओ झनकईया रविंद्र सिंह बिष्ट, एसआई प्रदीप पंत आदि ने ढकिया रोड पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमें दबिश व डाटा संकलन में जुटी हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।