प्रशिक्षितों को मंत्री आवास से उठाने का प्रयास कर रही है पुलिस
प्रशिक्षितों को मंत्री आवास से उठाने का प्रयास कर रही है पुलिस… जिससे गुस्साए बीएड प्रशिक्षितों की उनके साथ तीखी नोंकझोंक हो गई । पुलिस प्रशिक्षितों को मंत्री आवास से उठाने का प्रयास कर रही है जिससे…
देहरादून। आज बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ का शिक्षा मंत्री आवास के घेराव का कार्यक्रम प्रतावित था जिसे महासंघ द्वारा 21 फरबरी को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से स्थगित कर दिया गया था।
मगर सीमांत जनपदों के कुछ प्रशिक्षितों को समय से सूचना प्राप्त नहीं होने के कारण वो आज सुबह शिक्षा मंत्री आवास पंहुंचे जहां पूर्व से तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें यमुना कॉलोनी गेट के बाहर ही रोक दिया।
जिससे गुस्साए बीएड प्रशिक्षितों की उनके साथ तीखी नोंकझोंक हो गई । पुलिस प्रशिक्षितों को मंत्री आवास से उठाने का प्रयास कर रही है जिससे प्रशिक्षित तथा पुलिस के बीच बार बार झड़पें हो रही है।
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
देवभूमि समाचार, हिन्दी समाचार पोर्टल में पत्रकारों के समाचारों और आलेखों को सम्पादन करने के बाद प्रकाशित किया जाता है। इस पोर्टल में अनेक लेखक/लेखिकाओं, कवि/कवयित्रियों, चिंतकों, विचारकों और समाजसेवियों की लेखनी को भी प्रकाशित किया जाता है। जिससे कि उनके लेखन से समाज में अच्छे मूल्यों का समावेश हो और सामाजिक परिवेश में विचारों का आदान-प्रदान हो।
देवभूमि समाचार की टीम के द्वारा देश-प्रदेश की सूचना और जानकारियों का भी प्रसारण किया जाता है, जिससे कि नई-नई जानकारियां और सूचनाओं से पाठकों को लाभ मिले। देवभूमि समाचार समाचार पोर्टल में हर प्रकार के फीचरों का प्रकाशन किया जाता है। जिसमें महिला, पुरूष, टैक्नोलॉजी, व्यवसाय, जॉब अलर्ट और धर्म-कर्म और त्यौहारों से संबंधित आलेख भी प्रकाशित किये जाते हैं।